रणवीर सिंह की गली बॉय ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर की बड़ी कमाई !
Updated : February 19, 2019 04:57 PM ISTरणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बड़ी रकम कमाने के बाद सोमवार को होने वाली कड़ी परीक्षा को भी पास कर लिया। इस फिल्म ने सोमवार को बढ़िया कमाई की और इसी से हफ्ते की बढ़िया शुरुआत मिली। इस फिल्म ने अभी तक 81.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और ये जल्द ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना सकती है।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >#GullyBoy shows a solid hold on Mon [Day 5]... Expectedly, metros are driving the biz... Should hit ₹ ? cr on Thu [Day 8]... Mumbai circuit is the front runner [terrific]... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr. Total: ₹ 81.10 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
क्योंकि इस हफ्ते अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हो रही है, गली बॉय को इस बात से थोड़ा बहुत नुकसान होना तो लाज़मी है। हालांकि अभी इस फिल्म के पास शुक्रवार तक का समय है। गली बॉय ने अपनी रिलीज़ से पहले ही सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स की बिक्री के ज़रिये बड़ी कीमत वसूल ली है।
बता दें कि अगर गली बॉय ने 100 करोड़ कमाई तो ये पद्मावत और सिम्बा के बाद रणवीर सिंह की लगातार तीसरी सुपरहिट फिल्म बनेगी। इतना ही नहीं ये फिल्म आलिया भट्ट के लिए बद्रीनाथ की दुल्हनिया और राज़ी को पीछे छोड़ बड़ी सफलता भी हो सकती है।