कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ ने सूरज पंचोली संग शुरू की अपनी पहली फिल्म की शूटिंग !
Updated : June 12, 2018 05:07 PM IST
बड़ी बहन कैटरीना कैफ के साथ पार्टियों में नज़र आने के बाद इसाबेल कैफ जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इसाबेल एक्टर सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'टाइम टू डांस' में काम कर रही हैं। इस फिल्म को स्टैनली डीकोस्टा बना रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘ABCD’ जैसी फिल्म में काम कर चुके हैं। काफी समय से सूरज और इसाबेल के एक डांस फिल्म में काम करने की खबरें आ रही थीं। इन ख़बरों की पुष्टि तब हुई जब सूरज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से को स्टार इसाबेल की तस्वीर शेयर की।
undefined src="https://www.instagram.com/embed.js" >
undefined src="https://www.instagram.com/embed.js" >
इस पुष्टि के कुछ महीनों बाद अब इसाबेल और सूरज ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। जहां इसाबेल ने पहले दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वहीं सूरज ने अपनी और इसाबेल की एक तस्वीर शेयर की।
इन दोनों को बड़े परदे पर साथ देखना दिलचस्प होने वाला है।
Updated : June 12, 2018 05:07 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News