अभिताभ बच्चन की नातिन नव्या से अफेयर को लेकर पहली बार बोले मीज़ान जाफ़री !
नव्या नवेली से अफेयर को लेकर पहली बार बोले मीज़ान जाफ़री !
Updated : June 11, 2019 10:58 AM ISTजावेद जाफरी के बेटे मिज़ान जाफरी ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है कि उनके अफेयर और लिंकअप्स की खबरे पहले आनी शुरू हो गई है। संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म मलाल से डेब्यू करने वाले हैं मिज़ान का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से जोड़ा गया था। अब इस बारे में खुद मिज़ान ने सफाई दी। मिज़ान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया ‘मैं और नव्या एक ही फ्रेंड्स सर्किल से हैं। वो मेरी बहन की बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरी बहोत अच्छी दोस्त।’ इसके साथ ही मिज़ान ने भी कन्फर्म कर दिया कि वो किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं हैं।
वैसे आपको बता दें, मिज़ान और नव्या को कई मौकों पर एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है। अब उनके इस बयान के पीछे कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही समझ आएगा।
वहीं जहाँ मिज़ान फिल्म मलाल से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाने के लिए तैयार हैं। तो दूसरी तरफ नव्या फिल्मों से काफी दूर हैं। नव्या की मम्मी श्वेता बच्चन नंदा नहीं चाहती कि उनकी बेटी फिल्मों में करियर बनाये। खैर, अब तो मिज़ान को फिल्मों में देखने का इंतजार हो रहा है। उनकी फिल्म मलाल का ट्रेलर जबरदस्त था। पूरी फिल्म देखने के लिए 5 जुलाई तक का तो इंतजार करना पड़ेगा।