'कॉफ़ी विद करण 6' में पिता सैफ अली खान ने साथ डेब्यू करेंगी सारा अली खान !
Updated : September 26, 2018 04:47 PM ISTबॉलीवुड के फेवरेट करण जौहर जल्दी ही हम सभी की ज़िन्दगी में तड़का लगाने के लिए अपने चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' का सीजन 6 लेकर आने वाले हैं। करण के इस चैट शो पर हम सभी ने बॉलीवुड के स्टार्स को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल ज़िन्दगी के बारे में बात करते हुए देखा है। इसके साथ शो पर स्टार्स की कही बातों पर विवाद भी होते हुए हमने देखा है।
View this post on InstagramThis season the Koffee is served BLACK! #cuprevealed #koffeewithkaran COMING SOON☕️☕️☕️
करण का ये शो देखने में बहुत दिलचस्प है और उनके सवाल और सेगमेंट भी सभी के फेवरेट हैं। माना जा रहा है कि कॉफ़ी विद करण 6 की शुरुआत 21 अक्टूबर 2018 को होगी और अब धीरे-धीरे इसमें आने वाले स्टार्स की लिस्ट भी आनी शुरू हो गयी है। पहले हमने बताया था कि जाह्नवी कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ करण के शो पर आएँगी। अब खबर है कि सारा अली खान भी कॉफ़ी विद करण पर आने वाली हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 'जाह्नवी की ही तरह सारा अली खान भी अपना 'कॉफ़ी विद करण' का डेब्यू करेंगी। करण ने सारा को उनके पिता सैफ अली खान के साथ आमंत्रित किया है। करण जानते हैं कि सैफ और सारा का रिश्ता कितना गहरा है और उम्मीद है कि ये दोनों बाप-बेटी एक-दूसरे के सीक्रेट्स के बारे में करण और जनता को बतायेंगे। सैफ, सारा की डेब्यू फिल्म 'सिम्बा' के बारे में बात करेंगे और ये एपिसोड फिल्म 'सिम्बा' की रिलीज़ के दौरान प्रसारित होगा।'
हम सभी को सैफ और सारा को साथ देखने का इंतज़ार है !