लैक्मे फैशन वीक 2019 में रैंप पर गिरने से बची यामी गौतम, देखें विडियो !
Updated : January 31, 2019 02:10 PM ISTबुधवार को लैक्मे फैशन वीक 2019 का दूसरा दिन था। 5 दिन के स्टाइलिश इवेंट की शुरुआत करण जौहर और तब्बू के डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के लिए राम वॉक करने से हुई थी और इस बार एक्ट्रेस यामी गौतम डिज़ाइनर जोड़ी गौरी और नैनिका के लिए शो स्टॉपर बनी। यामी हल्के गुलाबी रंग के बेहद खूबसूरत रंग के गाउन में रैंप पर उतरीं। लेकिन ये ड्रेस शाम को खुशनुमा बनाने में कामयाब ना हो पाती अगर यामी ने अपने आप को एक घटना से बचाया ना होता।
असल में यामी जब रैंप वॉक कर रही थीं तो उनका गाउन उनके पैर में उलझा और वे गिरते-गिरते बचीं। यामी ने खुद को सम्भाला और फिर बड़ी सी मुस्कान के साथ अपनी वॉक को बेहद खूबसूरती से अपनी रैंप वॉक को पूरा किया। देखिये यामी का विडियो यहाँ -
View this post on Instagram#YamiGautam has a trippy moment at Lakme Fashion Week today! #lakmefashionweek #EpicStudios
ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस के साथ रैंप वॉक करते हुए ये हादसा होने से बचा हो। अच्छी बात ये है कि यामी ने अपने आप को सही समय पर संभाल लिया।