महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दीपिका को दिया किसानों से जुड़ने का मिशन
Updated : April 06, 2016 11:01 AM IST बॉलीवुड के सुपरस्टार्स नाना पाटेकर और अक्षय कुमार द्वारा महाराष्ट्र में किसान खेती संकट के लिए मदद का हाथ बढ़ाये जाने के बाद, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अब चाहते हैं कि सुप्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी किसानों की मदद के मिशन में जुट जाएं। फड़नवीस के अनुसार, कृषि संकट के कारण हर वर्ष सैकङों किसान आत्महत्या कर लेते हैं और दीपिका जो कि खुद तनाव से पीड़ित रही हैं, वह उनकी समस्याओं को समझ कर उन्हें बेहतर ढंग से सहारा दे सकती हैं। उन्होंने कहा, "हम दीपिका को एक मिशन देना चाहते हैं .... किसानों से जुड़ने का मिशन।"
मुख्यमंत्री जी ने आगे कहा, "जब आप किसी से भी बात करते हैं, तो सामान्य शब्द जो हम सुनते हैं वह है तनाव। हर कोई तनाव का अनुभव करता है और लोगों के पास इससे बचने के लिए अपने खुद के तरीके हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास इससे निजात पाने का तरीका भी नहीं है.… ऐसे भी लोग हैं जो इस बारे में बात करना नहीं चाहते हैं और वे न ही शेयर करते हैं।"
फडणवीस ने कहा कि ऐसे बहुत से वरिष्ठ नागरिक हैं जो पुलिस नियंत्रण कक्ष के 100 नंबर पर सिर्फ इसलिए डायल करते हैं क्योंकि उनके पास बात करने के लिए कोई भी नहीं है। हमने किसानों के आत्महत्या करने के मसले को लेकर दो स्थानों पर एक सर्वे किया और पाया कि 40 प्रतिशत किसान अवसाद से पीड़ित हैं। किसानों को स्ट्रेस से आश्वस्त करने और पुनः हिम्मत दिलाने के लिए पैकेज से ज़्यादा उन्हें किसी व्यक्ति की आवशयकता है।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह स्वयं भी तनाव महसूस करते हैं तो इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "उन चुनौतियों के कारण जिनकी जानकारी हमें अख़बार और मीडिया के अन्य माध्यमों से मिलती है, हम (राजनीतिज्ञ) प्रतिदिन एक तनावपूर्ण जीवन जीते हैं.... परन्तु हम उनसे अपनी संभाल कर लेते हैं।"
Source: townnews.com