नच बलिये की जंग में आपकी सबसे फेवरेट जोड़ी हुई शो से बाहर !
Updated : May 17, 2017 10:02 AM IST
नच बलिये 8 अपनी धमाकेदार शुरुआत के बाद से हर हफ्ते कोई न कोई बड़ा धमाका कर रहा है। अच्छी परफॉरमेंस के बाद भी टॉप जोड़ियाँ डेंजर ज़ोन में आ रही हैं। पिछले हफ्ते अश्का और ब्रेंट के एलिमिनेशन ने सबको हैरान कर दिया था, लेकिन इस हफ्ते का एलिमिनेशन तो चौंका देने वाला होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते सबकी चाहिती कॉमेडियन भारती अपने बलिये हर्ष के साथ शो से एलिमिनेट हो जाएँगी।
भारती ने नच के मंच पर अपने बलिये हर्ष के साथ जब कदम रखा होगा तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वो इतनी जल्दी शो से बाहर हो जाएँगी। भारती लगातार अच्छा परफोर्मे कर रही थीं, पिछले हफ्ते तो उन्होंने दबंग के गाने पर परफोर्मे कर सबका दिल जीत लिया था। जजेस से उन्हें अच्छे नंबर भी मिले थे। लेकिन शायद वो जनता को इम्प्रेस नहीं कर पाई।
Updated : May 17, 2017 10:02 AM IST
Please Subscribe us OnGoogle News