विवाद खड़ा होने पर नवाज़ ने वापस ली अपनी किताब !
Updated : October 31, 2017 11:02 AM ISTबहुमुखी प्रतिभा वाले एक्टर नवाज ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी 'एन आर्डिनरी लाइफ' में अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कई अहम खुलासे किये। इस किताब की रिलीज़ के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया और उन्होंने अपनी ज़िन्दगी की जो कहानी उसमें बया की उसके चलते उससे जुड़े लोग उनकी आलोचना करने लगे। दरअसल नवाजुद्दीन ने अपनी किताब में अपनी पूर्व गर्लफ्रैंड का जिस तरह से जिक्र किया है उसपर उनकी दोनों ही पूर्व प्रेमिकाओं ने आपत्ति जताई और नवाजुद्दीन की आलोचना की। अब मामला इतना बढ़ गया कि कुछ महिलाओं ने नवाजुद्दीन के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत तक दर्ज करा दी है। दिल्ली के एक लॉयर गौतम गुलाटी ने नेशनल कमीशन फॉर वीमेन में निहारिका के पक्ष में कंप्लेन लिखाई है।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >I m apologising 2 every1 who's sentiments r hurt bcz of d chaos around my memoir #AnOrdinaryLife
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 30, 2017
I hereby regret & decide 2 withdraw my book
मामला गंभीर होता देख अब नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और किताब वापस लेने की बात भी कही है। नवाज ने लिखा, “मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिनकी भावनाएं मेरी किताब की वजह से आहत हुईं हैं। मुझे इसका पछतावा है और मैंने अपनी किताब को वापस लेने का फैसला किया है। आपको पता दें कि पिछले हफ्ते निहारिका ने नवाज़ को काफ़ी कुछ सुनाया था कि उन्होंने किताब में उनकी बात लिखने से पहले उनसे क्यों नहीं पूछा। निहारिका ने बताया कि 2009 में 'मिस लवली' के दौरान वो और नवाज़ एक रिलेशन में थे और ये रिश्ता बहुत ही थोड़े समय के लिए रहा। इसलिए अब जब वो मेरे बारे में ऐसी बातें करते हैं कि मैं उन्हें मोह के अपने बेडरूम तक ले गयी तो मुझे इन सब बातों पर सिर्फ हंसी आती है।