बधाई हो एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने शाहरुख़ खान और करण जौहर को बताया मतलबी, ये है वजह !
इसलिए नीना गुप्ता ने शाहरुख़ खान और करण जौहर को बताया मतलबी !
Updated : April 19, 2019 02:54 PM ISTहर दूसरे स्टार किड की तरह बधाई हो की एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भी एक समय पर एक्टर बनना चाहती थीं। मसाबा जो आज एक फेमस फैशन डिज़ाइनर हैं और जिनके पूरी दुनिया में कई स्टोर हैं, पहले एक्टर बनना चाहती थीं जिसके लिए उनकी माँ नीना गुप्ता राजी नहीं हुई। हाल ही में नीना ने पत्रकार राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो अपनी बेटी को एक्टर बनने नहीं देना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने शाहरुख़ खान और करण जौहर से मसाबा को समझाने की रिक्वेस्ट की थी।
नीना ने बताया कि वो एक फ्लाइट के दौरान शाहरुख़ खान और करण जौहर को मिल गयी थी, जहाँ उन्होंने शाहरुख़ और करण ने एक फेवर की मांग करते हुए मसाबा को समझाने को कहा था। इसके बदले में शाहरुख़ और करण ने नीना को अपने-अपने फ़ोन नंबर दिए थे और उन्हें कॉल करने के लिए कहा था। लेकिन जब नीना ने बाद में उन दोनों को कॉल किया तो दोनों में से किसे ने भी नीना का फ़ोन नहीं उठाया। नीना से पहले ये बात राजीव को शाहरुख और करण में से एक पहले ही सुना चुका है और नीना को जब ये पता चला तो उन्हें काफी आश्चर्य हुआ।
नीना ने मजाक में कहा, 'हां, बहुत मलतबी और बुरे हैं वो दोनों। उन्होंने मुझे अपना नंबर तो दे दिया लेकिन फिर फ़ोन ही नहीं उठाते थे।'
नीना ने अपनी बेटी के एक्टर बनने की इच्छा के खिलाफ होने की बात पर सफाई देते हुए बताया, 'मैंने उसे (मसाबा को) कहा था कि अगर तुम्हे एक्टर बनना है तो विदेश चली जाओ। क्योनी तुम्हारा जिस तरह का शकल और बॉडी है तुम्हे इंडिया में बहुत कम रोल मिलेंगे, भले ही तुम अच्छी एक्टर क्यों ना बन जाओ। तुमको वो हीरोइन नहीं मिलेगी। हेमा मालिनी नहीं बनोगे, आलिया (भट्ट) नहीं बनोगे।'
बता दें कि मसाबा इस समय भारत की बेस्ट फैशन डिज़ाइनर्स में से एक हैं। उनके डिजाइन किये कपड़ों को बॉलीवुड और साउथ की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज पहन चुकी हैं।