संजय दत्त थे संस ऑफ़ सरदार के लिए पहली पसंद
Updated : April 06, 2016 11:00 AM IST सन ऑफ सरदार में काम कर चुके अजय देवगन को, संस ऑफ़ सरदार के लिए भी उतारा जा चुका है। हैरानी की बात है, अजय इस फ़िल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। कहा जा रहा है, पहले यह फिल्म संजय दत्त को लीड के रूप में लेकर बनने वाली थी, लेकिन उनकी जेल की सजा के कारण, उन्हें सिंघम स्टार के साथ बदल दिया गया था।
डीएनए ने एक सूत्र के हवाले से कहा है, “फिल्म ओरिजनली संजय दत्त के दोस्त बंटी वालिया द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली थी और रोहित जुगराज द्वारा डायरेक्ट किया जाना था, जो एक्टर के मुताबिक, युद्ध महाकाव्य के लिए सही व्यक्ति थे। लेकिन फिर, दत्त जेल चले गए और दत्त की रिहाई के लिए इंतजार करने की बजाय, ऐसा माना गया कि देवगन इस पार्ट के लिए सही व्यक्ति थे।” सूत्र ने आगे बताया, “इस रोल के लिए शेप में आने के लिए संजय दत्त को महीनों फिजिकल ट्रेनिंग लेना पड़ता। इसलिए ऐसा महसूस किया गया कि देवगन को दत्त की जगह रिप्लेस करना ही बेहतर है।
यह फ़िल्म 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी सारागढ़ी सिख के चारों ओर घूमती है, जो लड़ाई में 10,000 अफगानियों से लड़ते हुए अपनी जान गँवा बैठे थे। गोलमाल स्टार एक सिख कमांडर हवलदार ईश्वर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। अजय ने ट्विट किया है, “संस ऑफ़ सरदार के लिए आपकी बेस्ट विशेस की ज़रूरत है, यह हॉलीवुड वॉर फ़िल्म 300 के स्तर का मुकाबला करेगी और यहसारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। दीवाली 2017।"