गली बॉय के एमसी शेर यानी सिद्धांत चतुर्वेदी को अमिताभ बच्चन से मिला ये अनमोल तोहफा !
Updated : February 23, 2019 07:30 PM ISTरणवीर सिंह और अलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म ने रिलीज़ के मात्र 8 दिनों में 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में काम करने वाले सभी एक्टर्स को खूब सराहा गया है। डायरेक्टर जोया अख्तर की इस फिल्म से एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और उनके काम के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। फिल्म में सिद्धांत ने रणवीर के किरदार मुराद के दोस्त और मेंटर एमसी शेर की भूमिका निभायी है।
View this post on Instagram
सिद्धांत के काम की तारीफ क्रिटिक्स और जनता के साथ-साथ रणवीर की पत्नी दीपिका ने भी की थी। लेकिन अब सिद्धांत को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज़ में सराहा है। अमिताभ जब भी किसी के काम से खुश होते हैं, उनकी तारीफ में खुद ख़त लिखकर फोल्लों के गुलदस्ते के साथ भेजते हैं और यही उन्होंने सिद्धांत के लिए भी किया। अमिताभ ने फिल्म गली बॉय देखी और सिद्धांत को अपने हाथ ने लिखा हुआ नोट, फूलों के गुलदस्ते के साथ भेजा।
अमिताभ ने इस नोट में लिखा, 'सिद्धांत, गली बॉय देखी और रहा न गया। किसी भी फिल्म में कलाकार को कैमरा के सामने साधारण रहना सबसे कठिन काम होता है, आप थे। आपको अदाकारी पे बधाईयाँ और स्नेह। अमिताभ बच्चन।'
इस नोट के जवाब में सिधांत ने अमिताभ का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'सादर प्रणाम, आपका उपहार और आशीर्वाद मिला जो मेरे लिए अकल्पनीय है। इस ख़ुशी की व्याख्या मैं शब्दों नहीं कर सकता। ये मेरे लिए सौभाग्य और गर्व का पल है, और अब बस आपके चरण स्पर्श की कामना करता हूँ।'
बता दें कि फिल्म गली बॉय की कहानी मुंबई के रैपर डीवाइन और नैजी की ज़िन्दगी से प्रेरित है।