बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली के साथ इस फिल्म में काम करेंगे अजय देवगन और आलिया भट्ट !
Updated : March 14, 2019 03:44 PM ISTभारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल फिल्म बाहुबली को बनाने वाली डायरेक्टर एसएस राजमौली की अगली फिल्म का इंतज़ार फैन्स को बेसब्री से है। राजमौली की इस एक और बड़ी फिल्म का नाम RRR है और इसमें आप साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण को देखेंगे। काफी समय से इस फिल्म की स्टारकास्ट के अन्य सदस्यों के नामों के बारे में कयास लगाये जा रहे थे। अब फिल्म के मेकर्स ने औपचारिक रूप से अपनी फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान कर दिया है।
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर स्टार्स का स्वागत करते हुए तस्वीरें शेयर की। इस फिल्म में तमिल स्टार समुथिराकानी, बॉलीवुड एक्टर्स अजय देवगन और आलिया भट्ट और हॉलीवुड एक्ट्रेस डेज़ी एडगर जोन्स होंगी। फिल्म के लिए हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में इन नामों का ऐलान किया गया।
सोशल मीडिया पर शेयर किये गये पोस्ट देखिये यहाँ -
undefined.@ajaydevgn Sir, we are grateful to have you on the board. It's a pleasure that you play a prominent role in the film. Can't wait!#RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/Mz1Y3wsDxp
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
undefinedWelcome aboard, @aliaa08! We are glad to have you play the female lead in our film. Happy Birthday in advance and hope you will have a wonderful journey with us..:) #RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/iZmB8N9z9I
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
ये होगी फिल्म की कहानी-
undefinedThe Story Line of #RRR ! #RRRPressMeet @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/GqRXrMqbEa
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
ख़बरों के मुताबिक, जूनियर एनटीआर फिल्म RRR में एक फारेस्ट ब्रिगेंड की किरदार निभाते नज़र आयेंगे और राम चरण इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे। ये फिल्म भारत के स्वतंत्र होने से पहले के समय की है और 1920 के दशक में सेट है। ये फिल्म दो महान स्वतंत्रता सैनानियों की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म के पहले शिड्यूल की शूटिंग दिसम्बर 2018 में खत्म हो गयी थी और ये 30 जुलाई 2020 को रिलीज़ होगा।
फिल्म का पहला पोस्टर भी आ गया है और ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी!
undefined#NewsBreak: And here comes the first look of #Baahubali director SS Rajamouli’s next film #RRR... Mark the release date: 30 July 2020... In #Hindi, #Telugu, #Tamil, #Malayalam and other Indian languages. pic.twitter.com/0ahr5hQYX1
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019