सुपर 30 के ये सीन देख कर फूटफूट कर रोई असली आनंद कुमार की माँ !
सुपर 30 के ये सीन देख कर फूटफूट कर रोई असली आनंद कुमार की माँ !
Updated : December 11, 2019 06:00 PM ISTऋतिक रोशन की सुपर 30 रिलीज़ के बाद से ही सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म क्रिटिक्स हो या आम जनता, फिल्म में हर कोई ऋतिक की परफॉरमेंस देख खुश हो गया। सेलेब्स ने तो इस फिल्म को साल की सबसे बेहतरीन फिल्म बता दिया। ये फिल्म बिहार के पटना में रहने वाले आनंद कुमार की कहानी पर बेस्ड है। आनंद पेशे से एक टीचर हैं जिन्होंने कम संसाधनों के बावजूद गरीब बच्चों का देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT में दाखिला कराया।
टीचर आनंद की भूमिका में जब ऋतिक बड़े परदे पर नज़र आये तो सिनेमाघरों में तालियों की गडगडाहट ने माहौल बना दिया। वहीं इमोशनल सीन को देखने के बाद ऑडियंस अपने आप को रोक नहीं पाई। यहाँ तक कि खुद आनंद कुमार की माँ इस फिल्म में बेटे को गोली लगने वाले सीन को देख कर फूटफूट कर रो पड़ी। उन्होंने बताया कि कैसे उनके बेटे आनंद ने उनके बनाये पापड़ बेच कर बच्चों को पढ़ाया और IIT तक पहुँचाया।
इस फिल्म को देखने को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपनी पत्नी संग पहुंचे थे। उन्हें भी इस फिल्म और किरदार ने अपने आप से बांधने से नहीं रोक पाए। वहीं जब आनंद कुमार के पहले बैच के स्टूडेंट ये फिल्म देखने पहुंचे तो वो भावविभोर हो गए। फ़िलहाल फिल्म अच्छी कमाई करती दिख रही है।