आरुषि तलवार पर बेस्ड फिल्म 'तलवार' का प्रीमियर TIFF में होगा
Updated : April 06, 2016 11:00 AM IST आरुषि तलवार की ज़िन्दगी की सच्ची घटनाओ पर बेस्ड फिल्म 'तलवार' का वर्ल्ड प्रीमियर 40 वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। TIFF 10 से लेकर 20 सितम्बर तक होगा। इस फिल्म को फिल्म फेस्टिवल के मेंबर्स ने 'स्पेशल प्रेजेंटेशन' केटेगरी के तहत प्रीमियर करने के लिए चुना है। 'तलवार' इस फेस्टिवल में पीपल्स चॉइस अवार्ड के लिए कम्पीट करेगी।
मेघना गुलज़ार की डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में अविका गोर आरुषि तलवार बानी है, इरफ़ान खान खूनी नौकर के, कोंकणा सेन शर्मा नुपुर तलवार के और तब्बू पुलिस अफसर के रोल्स में हैं। यह इन्वेस्टीगेशन ड्रामा स्टोरी है जो कि नॉएडा डबल मर्डर केस पर बेस्ड है। खबर है कि इस फिल्म में 2008 में हुए इस मर्डर कि घटनाओ को फिक्शनली ड्रामटाइज़ किया गया है। फिल्म कि सिनेमेटोग्राफी पंकज कुमार ने की है वहीँ फिल्म में लिरिक्स गुलज़ार ने लिखे हैं।
विशाल भरद्वाज ने इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज़ किया है और वो 'तलवार' के प्रीमियर को लेकर बहुत ही उत्साहित है। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं बहुत ही खुश हूँ। मैं 'मक़बूल' के लिए टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा चुका हूँ और अब वहां जाकर हम 'तलवार' के बारे में बात करेंगे। इतने प्रेस्टीजियस इवेंट पर इसका प्रीमियर हो रहा है इस बात कि हमे बहुत ही ख़ुशी है।"