एक बार फिर दुल्हन बनना चाहती हैं एक्ट्रेस दलजीत कौर, ढूंढ रही हैं अपने लिए सही पार्टनर !
एक बार फिर दुल्हन बनना चाहती हैं एक्ट्रेस दलजीत कौर
Updated : June 01, 2019 04:53 PM IST
एक्ट्रेस दलजीत कौर टीवी का काफी पॉपुलर नाम है। सीरियल कुलवधू, इस प्यार को क्या नाम दूँ, क़यामत की रात जैसे शोज़ में अपनी पहचान बना चुकी दलजीत अब दोबारा शादी करने वाली हैं। जी हाँ, हाल में दिए एक इंटरव्यू में दलजीत से शादी करने की बात कही। दलजीत ने बताया वो और उनके पेरेंट्स उनके लिए सही पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। वो खुद भी कुछ लोगों से मिली हैं। सब ठीक रहा तो इस साल के अंत में एक बार फिर दलजीत दुल्हन बनी नज़र आयेंगी।
बता दें, सीरियल कुलवधू के दौरान दलजीत और एक्टर सलीन भनोट का अफेयर रहा। दोनों ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने एक बाद साल 2009 में शादी भी कर ली थी। लेकिन दुर्भाग्यवश ये रिश्ता टिका नहीं और साल 2015 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी जिंदगी आगे बढ़ा ली। दोनों का एक बेटा भी है जो दलजीत के साथ ही रहता है। अगर दलजीत की जिंदगी सब थी रहा तो एक बार फिर वो प्यार और शादी जैसे बंधन पर यकीन कर पाएंगी।