विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' की टीम ने मुंबई 26/11 हमले के शहीदों को यूँ दी श्रद्धांजलि !
Updated : November 26, 2018 04:49 PM ISTविक्की कौशल की फिल्म 'उरी' बहुत जल्द ही सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने अपनी पूरी टीम की तरफ से 26/11 के दिन शहीद हुए लोगो को रेडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि दी, जो आज सुबह 10:12 मिनट पर देश के 300 रेडियो स्टेशन पर एक साथ प्ले की गयी। इस मैसेज के ऑडियो में श्रद्धांजलि के साथ फिल्म का डायलॉग 'ये नया हिन्दुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी' सुनाया गया।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >Makers of #Uri pay a #UriRadioTribute to victims of the deadly terror attacks... Around 300 radio stations observe silence at 10.12 am... #MumbaiTerrorAttack #2611Attack #Remembering2611 pic.twitter.com/lNcm34YB8K
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2018
बता दें कि आज 26 /11 हमले को 10 साल हो गए है। हम सभी जानते है कि ये अटैक लश्कर-ए-तायबा ने करवाया था और इस दौरान मुंबई में चार दिनों तक 12 हमलों को अंजाम दिया गया था।
फिल्म 'उरी' के बारे में बात करे तो ये फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जिसका निर्देशन आदित्य धरकिया ने किया हैं। इस फिल्म में लीड रोल में विक्की कौशल और यामी गौतम हैं। ये फिल्म 2019 को सिनेमाघरों में आएगी।