टिकटॉक बैन पर खुश हो रहीं कुबरा सैत को विकास गुप्ता ने लगाई झाड़ !
टिकटॉक बैन पर खुश हो रहीं कुबरा सैत को विकास गुप्ता ने लगाई झाड़ !
Updated : April 19, 2019 02:39 PM ISTटिकटॉक एप्प पर बैन लगने के बाद, इसे लेकर सेलिब्रिटीज के रिएक्शन भी बहुत अलग-अलग आ रहे हैं। ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुक्कू का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस, कुबरा सैत को टिकटॉक के चक्कर में ट्रोल होना पड़ा। और उन्हें ट्रोल करने की शुरुआत की, बिग बॉस 12 का हिस्सा रहे टीवी सेलिब्रिटी, विकास गुप्ता ने।
दरअसल, कुबरा सैत से टिकटॉक बैन पर ख़ुशी जताते हुए एक ट्वीट किया था। कुबरा ने लिखा, ‘भारत में टिकटॉक बैन को लेकर मैं कितनी खुश हूं, ये बता भी नहीं सकती। इसकी वजह से फैला पागलपन खतरनाक था। मैं किसी भी बैन को लेकर इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।’
undefinedI can’t begin to express my joy to hearing about Tik Tok being banned in India. The state of derangement was exceedingly painful.
— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 17, 2019
I haven’t been happier about a ban.
कुबरा के इस ट्वीट पर विकास गुप्ता ने ऐतराज़ जताते हुए, उन्हें अच्छी-खासी झाड़ लगा दी। उन्होंने कहा, ‘पागलपन’ की हालत उन लोगों के लिए बहुत दर्दनाक होती है, जिन्हें मानसिक बीमारों की दुनिया में रहना पड़ता है। मैं पूरे सम्मान के साथ ये कहना चाहता हूं कि टिकटॉक और म्यूजिकली पर विडियो बना रहे लोग, अगर ज्यादा नहीं, तो आप जितने तो टैलेंटेड तो हैं ही। आप जैसी मेहनती कलाकार से ऐसा सुनना बहुत निराशाजनक है।’
undefinedState of derangement is extremely painful for the people who have to live in the environment of the mentally ill. With all due respect some of the people making these Tiktoks or musically are as talented an artist as you are if not more. Coming from an artist of your caliber it’s https://t.co/4QlNAi2xtq
— Vikas Gupta (@lostboy54) April 18, 2019
विकास गुप्ता ने आगे कहा कि किसी भी प्लेटफार्म पर बना कंटेंट अच्छा और बुरा हो सकता है। चाहे टेलीविज़न हो, फ़िल्में, वेब सीरीज, या थिएटर, या फिर टिकटॉक ही। टिकटॉक पर कुछ लोगो का काम, बाकी प्लेटफ़ॉर्म पर लोगों के काम जितना ही अच्छा है। कुबरा के ट्वीट पर विकास के ऐतराज़ के बाद, जनता भी विकास के साथ खड़ी हो गयी और कुबरा को बहुत बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा।