जमाई 2.0: निया शर्मा ने शो में केमिस्ट्री पर कहा- रवि दुबे बेस्ट किसर हैं!
जमाई 2.0: निया शर्मा ने कहा- रवि दुबे बेस्ट किसर हैं!
Updated : February 24, 2021 08:32 AM ISTटीवी के सुपरहिट शो ‘जमाई राजा’ में धमाल मचा चुकी निया शर्मा और रवि दूबे की जोड़ी जनता में बहुत पॉपुलर है। टीवी की दुनिया में धमाल मचाने के बाद निया और रवि का ये शो अपने नए अवतार ‘जमाई 2.0’ के साथ ओटीटी पर भी आया और वहाँ भी शो इतना चला कि अब इसका सीज़न 2 आने वाला है। ‘जमाई 2.0’ सीज़न 2 के ट्रेलर में निया और रवि की केमिस्ट्री एक बार फिर से चर्चा का मुद्दा बन गई है और इंका एक अंडरवॉटर किसिंग सीन खासतौर से लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस बार रोशनी और सिद्धार्थ के किरदार पहले से कहीं ज़्यादा बोल्ड और पैशनेट भी नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
रवि और निया निजी ज़िंदगी में भी बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसका फाइदा उन्हें यकीनन स्क्रीन पर भी बहुत होता है। हाल ही में निया शर्मा ने एक इवेंट पर स्टेज से शो को प्रोमोट करते हुए कहा, ‘मुझसे मेरे शो की बात करते हुए सब एक ही बात पुछते हैं कि रवि को ऑनस्क्रीन किस करते हुए मैं कितनी कम्फ़र्टेबल थी। लेकिन मुझे ये कहना पड़ेगा कि रवि बेस्ट किसर है’। बता दें, रवि दूबे और निया शर्मा स्टारर ‘जमाई 2.0’ सीज़न 2 26 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज़ होगा।