क्लो मोर्टेज़ बनेंगी ‘द लिटिल मरमेड’
Updated : April 06, 2016 11:02 AM IST वैरायटी के मुताबिक, ‘किक एस’ एक्ट्रेस क्लो मोर्टेज़ वर्किंग टाइटल में ‘द लिटिल मरमेड’ की भूमिका निभा रही हैं। पहले यह खबर मिली थी कि सोफिया कोपोला इस फिल्म का निर्देशन करने वाली थी, लेकिन अब एक नए निर्देशक का एलान किया जायेगा। इस फ़िल्म के स्क्रिप्ट राइटर के लिए रिचर्ड कर्टिस पर नज़र रखी जा रही है।
हैंस क्रिश्चियन एंडरसन ने पहले एक फेयरीटेल लिखी थी, जिसमे एक जलपरी की कहानी है जो ह्यूमन राजकुमार के प्यार में पड़ जाती है और अपना जीवन समुद्र में देने का फैसला करती है, इस फ़िल्म में इस कहानी को फॉलो किया गया है। पुस्तक को पहली बार 1837 में प्रकाशित किया गया था लेकिन फिल्म में लंदन के लिटिल एंजल्स थिएटर कंपनी की बच्चों की एक पपेट थियेटर प्रोडक्शन से प्रेरणा ली जाएगी। फिल्म के लिए योजना की शुरुआत से ही क्लो को इस प्रोजेक्ट के साथ जोड़ लिया गया था।
वैराइटी ने भी रिपोर्ट दी है कि सोफिया कोपोला क्लो के साथ काम नहीं करना चाहती थी और इसीलिए उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया। फिल्म को टिम बेवन और एरिक फेलनर द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। प्रोजेक्ट को यूनिवर्सल के लिए एरिक बैएर्स और क्लो एलिन द्वारा मैनेज किया जाएगा।