हाथी का दांत बना फिल्म स्टार जयराम के लिए परेशानी का सबब
Updated : April 06, 2016 11:00 AM IST केरला फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से दक्षिण भारतीय एक्टर जयराम को उनके दो साल पहले मर गए पालतू हाथी के दांत को रखने की अनुमति देने पर एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स ने नाराजगी जाहिर की है। एक्टिविस्ट्स ने दावा किया है कि मलयालम-तमिल एक्टर जयराम हाथी के दांत नहीं रख सकते क्योंकि उनके पास यह अधिकार नहीं है। हरीटेज एनिमल टास्क फोर्स के मुताबिक एक व्यक्ति को अपने पालतू हाथी के मर जाने पर उसके मृत शरीर पर हक जमाने के लिए मालिकान प्रमाण पत्र देना पड़ता है।
टास्क फोर्स के सचिव वीके वेंकिटचलम ने पीटीआई को बताया, “एक्टर के पास हाथी पर अपना दावा करने के अधिकार नहीं हैं क्योंकि हाथी को कई साल पहले पलक्कड़ जिले के मनीश्री में रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदा गया था।“ उन्होंने कहा, “आवेदक को मालिकान प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहिए। आवेदन करते वक्त उसे उस अधिकार के बारे में सेल्फ डिक्लेरेशन करनी होगी कि हाथी पर विरासती अधिकार उसके पास हैं।“
एक रिपोर्ट का हावाला देते हुए उन्होंने कहा कि यूएसए ने फैसला किया है कि एक टन से ज्यादा भारी हाथी दांत को कुचल देना चाहिए। उन्होंने कहा, “केरला के फोरेस्ट मिनिस्टर ने खुद अपने अधिकारियों को फिल्म स्टार जयराम को हाथी का दांत रखने की अनुमति देने का आदेश इस शर्त साथ दिया था कि एक्टर किसी और को इसे बेच नहीं सकता।“