ये 10 बेहतरीन गाने आपके मन में देशभक्ति की भावना जगा देंगे !
Updated : April 18, 2018 03:30 PM IST
आज देश आज़ादी की 70 वीं वर्षगाँठ मना रहा है। सारे देश में आज ख़ुशी का माहौल है और सब एक दूसरे को आज़ादी की बधाई दे रहे हैं। वहीं इस कड़ी में हमारा बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री ने हमें जहाँ एक से एक देशभक्ति की पिक्चरें दी वहीं गाने भी वो स्वाद जोड़ने में कम पीछे नहीं हैं। ये गाने ऐसे है जिन्हें सुनकर आप देशभक्ति की भावना में सराबोर हो जायेंगे। शायद सुर से सुर भी मिलाने लग जाए।
सुनिए ऐसे ही कुछ चुनिंदा गीत जिसे सुनकर आप कुछ क्षणों के लिए भावुक हो जाएंगे -
दिल दिया है जां भी देंगे
ए मेरे वतन के लोगों
कर चले हम फ़िदा
जहाँ डाल डाल पे
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
ये देश है वीर जवानों का
चक दे चक दे इंडिया
देश रंगीला रंगीला
ऐसा देश है मेरा
माँ तुझे सलाम
Updated : April 18, 2018 03:30 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News