सुनिधि चौहान के ये 10 बेहतरीन गाने आपको झूमने के लिए मजबूर कर देंगे !
Updated : August 14, 2017 01:29 PM ISTसुनिधि चौहान बदलते दौर की बेहतरीन गायिका हैं। उन्होंने हिंदी गानों के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली, उर्दू में भी गाने गाये हैं। सुनिधि का जन्म दिल्ली में हुआ था और 4 साल की उम्र से ही उन्होंने गाना गाना शुरू कर दिया था। 13 साल की उम्र में उन्होंने फ़िल्म 'शास्त्र' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। सुनिधि पहले रियलिटी सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' की विजेता हैं। यह शो दूरदर्शन पर आता था। 16 साल की उम्र में सुनिधि को राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म 'मस्त' के गाने रुकी रुकी सी ज़िन्दगी गाने का मौका मिला, ये गाना सुपरहिट साबित हुआ। इस गाने के लिए उन्हें दो फिल्मफेयर अवार्ड मिले। वह फैशनिस्ट आइकॉन भी हैं उन्होंने साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सियस्ट लेडीज में भी अपनी जगह बनाई।
सुनिधि चौहान की पहली शादी मात्र 18 साल की उम्र में कोरियोग्राफर और निर्देशक बॉबी खान से हुई थी। हालाँकि यह शादी सिर्फ एक साल तक ही टिक पाई। उनकी दूसरी शादी 24 अप्रैल 2012 को अपने बचपन के दोस्त और संगीत निर्देशक हितेश सोनिक से हुई। सुनिए सुनिधि के कुछ बेहतरीन गाने -
सजना वे सजना
बुम्ब्रो बुम्ब्रो
कैसी पहेली है ये
महबूब मेरे महबूब मेरे
बीड़ी जलईले
चोर बज़ारी
दीदार दे
कमली कमली
शीला की जवानी
आजा नचले