एक्ट्रेस किम शर्मा की ये हॉट तस्वीरें आपकी नींद चुरा लेंगी !
Updated : January 24, 2017 01:29 PM ISTफिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा आजकल सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। किम हाल ही में केन्या से भारत वापस आई हैं। माना जा रहा है कि वे अपने पति अली पंजाबी को छोड़ कर भारत लौटी हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि शादीशुदा होने के बावजूद भी किम को डिज़ाइनर अर्जुन खन्ना के साथ ज़्यादा समय बिताते देखा जाता है।
खबर ये भी है कि अर्जुन और उनकी पत्नी शेफ़ाली एक-दूसरे से अलग हो गये हैं और इसका कारण हैं किम। यहाँ तक कि किम और अर्जुन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च पर भी साथ पहुँचे थे और उन्हें एक-दूसरे से अलग कर पाना मुश्किल था। इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि किम की उनके पति से शादी खत्म हो गयी है।
किम ने साल 2010 अपने स्पेनिश बॉयफ्रेंड के साथ सगाई टूटने के बाद अली से शादी की थी। इसके अलावा वे क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी रिश्ते में रह चुकी हैं। वैसे किम को अपने अफेयर्स के अलावा अपने बोल्ड अवतार के लिए भी जाना जाता है और इसीलिए हम आपको दिखा रहे हैं उनकी कुछ बेहद हॉट तस्वीरें।
डालिए इन तस्वीरों पर एक नज़र -