Rani Mukerji And Aditya Chopra Get Clicked Together - आखिरकार आदित्य चोपड़ा और रानी मुख़र्जी को एक-साथ कैमरा में कैद कर ही लिया !
Updated : December 13, 2016 12:55 PM ISTआदित्य चोपड़ा को पब्लिक में तस्वीरें खिंचवाना बिल्कुल पसंद नहीं है ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुख़र्जी का कैमरा को नज़रअंदाज़ करना काफी अटपटा लगता है। आदित्य से शादी के बाद रानी ने कैमरे से दूरी बना ली थी और उन्हें कहीं भी ढूँढ पाना मुश्किल हो गया था। 2 साल पहले इन दोनों ने शादी की थी और मुश्किल से पब्लिक में 2 तस्वीरें खिंचवाई थीं।
इन लोगों ने अपनी शादी से लेकर अपनी बेटी आदिरा के जन्म तक की बात को सीक्रेट रखा था। लेकिन हाल ही में ये जोड़ी अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर करने गयी और जैसे ही वे रेस्टोरेंट से बाहर आये वैसे ही इतने समय से इंतज़ार कर रहे कैमरों में उन्हें कैद कर लिया गया।
आदिरा के जन्मदिन पर रानी ने अपनी और आदिरा की एक तस्वीर भी शेयर थी। इसके साथ उन्होंने एक सुंदर नोट भी लिखा था। लगता है ये दोनों आखिरकार अपने बबल से बाहर निकलकर अपने फैन्स से बातचीत करने को तैयार हैं।