इन 5 सेलिब्रिटिस ने कपिल शर्मा के शो पर जाने से किया इनकार !
Updated : October 27, 2019 09:00 AM IST
कपिल शर्मा का शो फिल्म प्रमोट करने का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे कपिल के शो पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। ये एक अकेला ऐसा शो है, जिस पर बॉलीवुड, हॉलीवुड एक्टर्स, टीवी एक्टर्स, क्रिकेटर और राजनेता शिरकत कर चुके हैं। लेकिन ऐसे बहुत से सितारे हैं भी हैं जिन्होंने कपिल के इनविटेशन को ठुकरा दिया और कभी अपनी फिल्म प्रोमोट करने इनके शो पर नहीं पहुंचे।
चलिए आपको बताते हैं कौन है वो सितारे -
सचिन तेंदुलकर
26 मई यानी आज ही सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ रिलीज़ हुई है। सचिन अपनी फिल्म प्रोमोट करने के लिए 1-2 मराठी टीवी शो में पहुंचे थे, लेकिन वो कपिल के बुलावे पर भी कपिल के शो पर नहीं गए। इससे पहले जब कपिल ने क्रिकेटरों के ऊपर एक स्पेशल एपिसोड रखा था, तब भी सचिन को इनवाइट किया था। लेकिन सचिन को छोड़ कर ज्यादातर खिलाडी इस एपिसोड में उपस्थित थे।
आमिर खान
आमिर खान अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। आमिर उन गिने-चुने कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने नियमों को कभी नहीं तोडा। और शायद इसी लिए इन्हें मिस्टर पेर्फेक्ट्निस्ट कहा जाता है। कपिल शर्मा आमिर को कई बार अपने शो कर इनवाइट कर चुके हैं, लेकिन आमिर कभी भी इनके शो पर नहीं गए।
लता मंगेशकर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुरों की कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर को भी कपिल निमंत्रण भेज चुके हैं। लेकिन लता मंगेशकर कभी भी इनके शो पर नज़र नहीं आई।
रजनीकांत
एक्टर रजनीकांत को साउथ में भगवन की तरह पूजा जाता है। कुछ समय पहले इनकी तीन फिल्में लगातार रिलीज़ हुई थी। कपिल ने इन्हें भी शो पर आने का इनविटेशन भेजा था। लेकिन इन्होंने शो पर आने से मना कर दिया।
एम एस धोनी
धोनी क्रिकेट का बड़ा नाम है, इनके बिना इंडियन क्रिकेट के अच्छे दौर की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पिछले साल इनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। धोनी खुद सुशांत के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोमोट करते दिखे, लेकिन वो कभी कपिल के शो पर नहीं आये।