'कलंक' ने पहले दिन की कमाई से ही बना डाले ये बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड !
'कलंक' ने पहले दिन की कमाई से ही बना डाले ये बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड !
Updated : April 18, 2019 05:38 PM ISTकरण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ ने पहले ही दिन 21.60 करोड़ की कमाई कर के बॉक्स-ऑफिस पर धमाका कर दिया है। वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी दीक्षित, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे बड़े बॉलीवुड नामों से सजी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं।
वरुण और आलिया की जोड़ी अभी तक बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी हिट रही है, इनके साथ ही माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी 22 साल बाद इस ‘कलंक’ में साथ नज़र आ रहे हैं। ये सब देखते हुए माना जा रहा था कि फिल्म लोगों को बहुत अपील करेगी और ऐसा ही हुआ भी।
आइए आपको बताते हैं, पहले ही दिन की कमाई से ‘कलंक’ ने क्या-क्या बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड बना डाले:
1. 2019 में रिलीज़ के दिन सबसे ज्यादा कमाई
‘कलंक’ 2019 में, रिलीज़ के पहले ही दिन 21.60 करोड़ की कमाई कर के ये रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले पहले दिन कमाने का रिकॉर्ड अक्षय कुमार की ‘केसरी’ के नाम था।
2. पूरी कास्ट के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग
वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर, ‘कलंक’ इन सबकी सबसे बड़ी ओपनिंग यानी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
3. वरुण-आलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग
वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी इस वक़्त बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट जोड़ियों में से एक हैं। इन्होने ‘कलंक’ से पहले ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में साथ काम किया है। एक जोड़ी के तौर पर भी ‘कलंक’ इनकी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है।
4. सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग
जैसा कि हमने कहा, ‘कलंक’ से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं और इसीलिए इसकी एडवांस बुकिंग बहुत जमकर हुई। लगभग 10 करोड़ की कमाई ‘कलंक’ ने एडवांस बुकिंग से कर ली थी।