सूर्यवंशी बॉक्स-ऑफिस: अक्षय ने जुटाया कोरोना के बाद सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन; बहुत पीछे छूटे ‘एटर्नल्स’!
सूर्यवंशी बॉक्स-ऑफिस: कोरोना के बाद सबसे बड़ा फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
Updated : November 08, 2021 10:38 PM ISTअक्षय कुमार की, रोहित शेती डायरेक्टोरियल फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से जनता और फिल्म इंडस्ट्री, दोनों को बहुत उम्मीदें थीं। जनता को तो एक धमाकेदार एक्शन-मसाला एंटरटेनर मिल गई और लगभग डेढ़ साल थिएटर्स में चले सूखे के बाद उनकी दिवाली खुशनुमा हुई। लेकिन बड़ी बात ये है कि इंडस्ट्री और थिएटर्स को भी वो मिला जिसकी उम्मीद ‘सूर्यवंशी’ से थी- एक धमाकेदार बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >#Sooryavanshi brings joy, hope, confidence, optimism back… Emerges a #Diwali gift for the industry… RUNS RIOT at #BO on Day 3… Proves *yet again*: Well-made entertainers will NEVER go out of fashion... Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr. Total: ₹ 77.08 cr. #India biz. pic.twitter.com/ITG2ZWEEYc
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2021
इसका इशारा तो शुक्रवार को फिल्म की रिलीज़ के साथ ही मिल गया था, लेकिन फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के साथ मामला पक्का हो गया है। अपने पहले 3 दिन में अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 77 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन जुटा डाला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “सूर्यवंशी खुशियां, उम्मीद, कॉन्फिडेंस और आशाएं वापिस ले आई है और इंडस्ट्री के लिए दिवाली गिफ्ट बनकर उभरी है”।
बता दें, ‘सूर्यवंशी’ के साथ ही बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त सुपरहीरों फिल्म्स बनाने वाले मार्वल की ‘एटर्नल्स’ भी रिलीज़ हुई थी। ‘अवेंजर्स’ के बाद स्टूडियो का अगला ग्रैंड प्रोजेक्ट बताई जा रही ‘एटर्नल्स’ को लेकिन उस तरह की कमाई नहीं मिली और इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपने पहले 3 दिनों में कुल 19.15 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।