करण जौहर की 'के' अक्षर से शुरू होने वाली फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन कुछ ऐसा था !
Updated : December 27, 2019 08:00 PM ISTकरण जौहर बॉलीवुड के सबसे शानदार निर्देशकों और निर्माताओं में से एक हैं। न केवल उन्होंने एक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में नए ट्रेंड की शुरुआत की बल्कि एक निर्माता के रूप में उन्होंने ऐसी फिल्मों को बनाया है, जिनमें एक अलग टेक था। लेकिन अपने शुरूआती सालों में, करण भी एकता कपूर की तरह थे और अपनी फिल्मों के नाम हमेशा 'के' से रखा करते थे। इससे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार किए। साल 1998 में, जब करण ने फिल्म कुछ कुछ होता है के साथ बतौर निर्देशक अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत की, तब से लेकर 2003 में फिल्म कल हो ना हो के साथ पहली बार निर्माता बनने और कई अलग-अलग बढ़िया फ़िल्में बनाने और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने तक, उन्होंने कई कमाल किये हैं।
ऐसा माना जाता था कि करण की 'के' नाम से शुरू हुई हर फिल्म हॉट होती है, लेकिन ये बात साल 2005 में गलत साबित हुई और ये मिथक टूट गया। जैसा कि अजय देवगन ने कॉफ़ी विद करण 6 में बताया कि साल 2005 में आई फिल्म काल को करण ने बनाया था और यह एक फ्लॉप थी। वहीं से करण जौहर के 'के' अक्षर से शुरू होने वाली फ़िल्में बनाने का सिलसिला रुका और उन्होंने अन्य अक्षरों के साथ फिल्मों को बनाना शुरू किया।
अभी तक करण ने कुल 7 'के' अक्षर से शुरू होने वाली फिल्मों का निर्देशन या निर्माण किया है और 2019 में उनकी आने वाली 2 और फ़िल्में केसरी और कलंक इस लिस्ट का हिस्सा बन जाएँगी। आइये आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही थी करण जौहर की 'के' अक्षर से शुरू होने वाली फिल्मों की किस्मत -