अपनी आने वाली इन 5 फिल्मों से शाहरुख़ खान साबित करेंगे कि वो हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े खान !
Updated : April 04, 2019 05:00 PM ISTबॉलीवुड में 26 साल पूरे कर चुके सुपरस्टार शाहरुख़ खान की दुनिया दीवानी है। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' से दर्शकों के दिलों में जा जाने वाले शाहरुख़ ने हम सभी को कई रोमांटिक फ़िल्में दी हैं। किंग ऑफ़ रोमांस कहलाने वाले शाहरुख़ ने बॉलीवुड की अलग अलग फ्लेवर वाली फिल्मों में काम किया है। नेगेटिव हो या पॉजिटिव, डॉन हो या रोबॉट सबकुछ शाहरुख़ अच्छे से कर लेते हैं। एक इंसान जो बाहर से अपने सपने लेकर आया था और बॉलीवुड में आकर अपने मेहनत से छा गया।
शाहरुख़ वो स्टार हैं, जिन्होंने दर्शकों को सिनेमा से प्यार करना सिखाया। लड़कियों के लिए शाहरुख़ एक आइडियल बॉयफ्रेंड हैं। बॉलीवुड में अपने किरदारों के साथ हमेशा से एक्सपेरिमेंट करते आ रहे शाहरुख़ आने वाले समय में भी कुछ अलग रोल्स में नज़र आने वाले हैं। आइये आपको बताते हैं उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में -
जीरो
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ एक बौने के किरदार में हैं जो मनमौजी है कैटरीना कैफ का फैन है। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म में हैं। ये फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होगी।
सलूट
एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक में शाहरुख काम कर रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म कि शूटिंग इस साल सितम्बर में शुरू होगी और ये फिल्म साल 2019 में आएगी।
डॉन 3
शाहरुख़ खान ने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘डॉन’ का रीमेक 2006 में बनाया था और इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का सीक्वल ‘डॉन 2’ 2011 में बनाया गया और यह फिल्म भी हिट रही थी। अब इस फ्रैंचाइज़ी का तीसरा पार्ट ‘डॉन 3’ बनने जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस फिल्म में पहले की तरह एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा काम नहीं करेंगी।
विक्रम वेधा रीमेक
ख़बरों की माने तो शाहरुख़ खान ने साल 2017 में आई तमिल ड्रामा फिल्म 'विक्रम वेधा' में काम करने के लिए हामी भर दी है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख़ की दो डिमांड थीं, जिन्हें पूरा कर दिया गया है। माना जा रहा है कि शाहरुख़ फिल्म में एक्टर माधवन की जगह विजय सेथुपति निभाया रोल करेंगे। इस फिल्म को डायरेक्टर नीरज पांडे बनायेंगे।
शिमित अमीन की अगली फिल्म
हाल की खबरों की माने तो फिल्म 'चक दे! इंडिया' के डायरेक्टर शिमित अमीन हैं की अगली फिल्म में शाहरुख़ नज़र आ सकते हैं। माना जा रहा है कि जब पिछले साल फिल्म 'चकदे! इंडिया' ने 10 साल पूरे किये थे तब शाहरुख़ और शिमित मिले थे और शिमित के किसी प्रोजेक्ट के बारे में बात की थी। अब ठीक एक साल बाद शिमित से शाहरुख़ से कांटेक्ट किया और स्क्रिप्ट पर चर्चा की। ऐसे में हो सकता है कि शाहरुख़ उनकी फिल्म के लिए हाँ कर दें।