जब असल जिंदगी में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' की तरह रियेक्ट करते हैं लोग !
Updated : October 26, 2019 08:30 PM ISTअमिताभ बच्चन के डबल रोल वाली फिल्म ‘सूर्यवंशम’ जब रिलीज़ हुई तो फ्लॉप थी, लेकिन फिर ये फिल्म टीवी पर आनी शुरू हुई। टीवी पर ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि आज इसे टीवी पर सबसे ज़्यादा बार दिखाई गई फिल्म का टाइटल मिल चुका है। इस फिल्म का एक-एक किरदार अपने आप में एक लीजेंड बन चुका है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में ‘हीरा ठाकुर’ और ‘ठाकुर भानु प्रताप’ के किरदार निभाए थे। अपने ही घर में नौकर की तरह रहते ‘हीरा ठाकुर’ की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई कि आज भी किसी न किसी चैनल पर ‘सूर्यवंशम’ टेलीकास्ट होती रहती है। टीवी की इस महा-पॉपुलर फिल्म को रिलीज़ हुए आज 19 साल हो गए हैं।
आइए आपको बताते हैं रोजमर्रा की जिंदगी में हम कब ‘सूर्यवंशम’ फिल्म की तरह रियेक्ट करते हैं-
1. जब चार्जर लगाने के एक घंटे बाद पता चलता है कि स्विच तो ऑन ही नहीं किया था !
2. पिज़्ज़ा की आखिरी स्लाइस दोस्त खा गया !
3. और पिज़्ज़ा के आने का इंतज़ार करना !
4. जब दोस्त ने कहा कि वो पढ़ रहा है, और आपको मार्किट में चाट खाता हुआ मिले !
5. जब मम्मी पूछे, ‘फ्रिज में बोतल भर कर रख दी ?’
6. और जब पूछा जाए, ‘पोछा लगाने के बाद पैर किसने छापे ?’