जानिये क्या राज़ छुपा रहे हैं सूरज पंचोली !
Updated : April 06, 2016 11:02 AM IST
आदित्य पंचोली के बेटे और हीरो फिल्म के साथ अपना डेब्यू करने वाले सूरज पंचोली काफी समय से चर्चा में हैं , वो भी सभी गलत वजहों से। जिया खान की आत्महत्या के बाद उनपर लगे हुए आरोपों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हाल में हुई सी बी आई की जांच में खुलासा हुआ है कि जिया खान अपनी मृत्यु से पहले प्रेग्नेंट थीं।
जांच में यह भी पता चला कि जब सूरज ने यह जाना तो उन्होंने जिया को काफी हाई डोज़ वाली गर्भपात की दवाइयाँ दिलवाईं जिनकी वजह से जिया का मिसकैरेज तो हो गया लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गयी और उनका भ्रूण शरीर से बाहर नहीं आ पाया।
सी बी आई ने अपने कागज़ातों में खुलासा किया कि सूरज ने जिया को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाये खुद उनका गर्भपात किया और उन्हें इस बारे में चुप रहने की सलाह दी।
इस बात से जिया खान बेहद टूट गयीं और आने वाले कुछ ही समय में उन्होंने आत्महत्या कर ली।
इस बात का अब सूरज पंचोली के कैरियर पर क्या असर पड़ता है, यह देखना है।