बॉलीवुड के इन 5 कॉमिक एक्टर्स ने विलेन की भूमिका में लूटा सबका दिल !
Updated : April 14, 2019 07:00 PM ISTबॉलीवुड की हर फिल्म एक ताकतवर और खूंखार विलेन के बिना अधूरी होती है और हम सभी के मन में अपनी हर उस फेवरेट बॉलीवुड फिल्म की यादें बसी हुई हैं, जिनमें विलेन्स को हराकर हीरो जीत पाता है। बॉलीवुड के कुछ महान एक्टर्स जैसे प्राण, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर आदि फ़िल्मों में आइकॉनिक विलेन की भूमिका निभाने के लिए फेमस हैं।
इनके अलावा जहां हमने बॉलीवुड के लीडिंग एक्टर्स जैसे शाहरुख़ खान, आमिर खान और संजय दत्त को मेनस्ट्रीम फ़िल्में में विलेन के अवतार में देखा है वहीं कई बार अन्य टैलेंटेड एक्टर्स ने भी इन किरदारों को निभाया है। कभी-कभी जो स्टार्स आपको ज़्यादातर कॉमेडी फ़िल्मों में नज़र आते हैं, वो भी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर हम सभी को चौंका देते हैं। यही कॉमिक एक्टर्स हैं, जिन्होंने विलेन के किरदार में हमें अभी तक की बेस्ट परफॉरमेंसेस भी दी हैं।
आइये आपको बताते हैं इनके बाते में -
कबीर के किरदार में चंकी पांडे (बेग़म जान): फिल्म बेग़म जान में चंकी ने विलेन का किरदार निभाकर बहुत सराहना पायी थी। उनका किरदार ना केवल खूंखार था बल्कि उसका असर भी लोगों पर काफी पड़ा था। इसके साथ ही ये चंकी के करियर की बेस्ट परफॉरमेंसेस में से एक है।
ललित के किरदार में परेश रावल (वो छोकरी): इस फिल्म में परेश ने एक शादीशुदा आदमी की भूमिका निभायी थी, जो अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ भ्रष्ट नेता बन जाता है। अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड दिया गया था।
अंकल जगदीश के किरदार में कादर खान (दो और दो पांच): कादर खान ने बॉलीवुड के कई यादगार विलेन्स की भूमिका निभायी है लेकिन फिल्म 'दो और दो पांच' में उनका गैंगस्टर जगदीश का रोल बेस्ट था।
राकेश के रोल में रितेश देशमुख (एक विलेन): डायरेक्टर मोहित सूरी की फेमस फिल्म 'एक विलेन' में विलेन का किरदार निभाकर रितेश ने सभी को चौंका दिया था। अपने बढ़िया काम के लिए उन्हें कई लोगों से सराहना भी मिली।
सोमयाजुलू के किरदार में विजय राज (डेली बेली): डायरेक्टर अभिनय दिओ की फिल्म 'डेली बेली' में खतरनाक मुजरिम के किरदार में विजय ने अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दी थी।
आपको किसका काम सबसे ज़्यादा पसंद आया?