अजय देवगन और रकुलप्रीत का गाना 'वड्डी शराबन', दारू पार्टी का सबसे पॉपुलर गाना बनेगा !
Updated : April 11, 2019 01:52 PM ISTअजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का पहला गाना ‘वड्डी शराबन’ आ चुका है। अब जैसा कि गाने के नाम से ही ज़ाहिर है, गाने में एक लड़की होगी और उसे शराबन प्रूव करने के लिए ढेर सारी शराब।
तो, रकुलप्रीत शराबन लड़की हैं और अजय देवगन इस लड़की के लिए अपना दिल (और दारू का ग्लास भी) हाथों में लिए घूम रहे हैं। गाने की सेटिंग से साफ़ है कि फिल्म में रकुलप्रीत और अजय की पहली मुलाक़ात इसी गाने में होगी।
इससे ज्यादा गाने में कुछ है नहीं, मगर हां... पंजाबी + शराब + अजीब-अजीब कैमरा एंगल हों, तो गाना चल निकलता है। इसलिए ये कहना काफ़ी सेफ़ है कि यूट्यूब पर इस गाने को बहुत सारे व्यूज़ मिलने वाले हैं।
गाने को गाया है सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने। लिरिक्स हैं कुमार के और विपिन पटवा ने गाने में म्यूजिक दिया है। (भई बताना हमारा काम है, आपको याद रखना है या नहीं, ये आप देख लें)
यहां देखिए फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का पहला गाना वड्डी शराबन: