आलिया ने शेयर किया नए घर में शिफ्ट होने का वीडियो, इस मामले में खुद को बताया बिल्ली की तरह !
आलिया ने शेयर किया नए घर में शिफ्ट होने का वीडियो, खुद को बताया बिल्ली की तरह !
Updated : July 19, 2019 12:49 PM ISTआलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो लॉग शेयर किया है शेयर किया है। इस वीडियो में आलिया ने वो मोमेंट रिकॉर्ड किए हैं जब वो अपने नए घर में शिफ्ट हो रही थीं। आपको बता दें कि आलिया ने जनवरी में नया घर खरीदा था।
इससे पहले वो अपने पापा महेश भट्ट के घर पर ही फैमिली के साथ रह रही थीं। आलिया का नया घर जुहू में है और इसे खरीदने के लिए उन्होंने 13.11 करोड़ की ज़बरदस्त कीमत चुकाई।
वीडियो में आलिया बता रही हैं कि वो पहले अपने नए घर में अकेले रहने वाली थीं। लेकिन फिर उन्होंने अपनी बहन को साथ रहने के लिए कहा। अब उनकी बहन शाहीन आधे वक़्त इस नए घर में आलिया के साथ रहती हैं और आधे वक़्त फैमिली वाले घर पर।
अपने व्लॉग में आलिया बता रही हैं कि कैसे उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर एक-एक चीज़ की शॉपिंग की। वो पहली बार परिवार से अलग अपने ख़रीदे हुए घर में रह रही हैं। घर सजाने के बारे में बताते हुए आलिया ने कहा, ‘मैं अपने स्पेस को लेकर बहुत पर्टिकुलर इंसान हूं। इस मामले में मैं बिल्कुल एक बिल्ली की तरह हूं।’
उनका ये वीडियो बहुत बहुत इमोशनल है और इसे देखकर समझ आता है कि नए घर में शिफ्ट करना और घर सजाना कितना इमोशनल होता है।
यहाँ देखिए आलिया का नया व्लॉग: