प्रधानमंत्री मोदी के 'इंडिया वाली दिवाली' कैम्पेन का चेहरा बने राजकुमार राव!
प्रधानमंत्री मोदी के 'इंडिया वाली दिवाली' कैम्पेन का चेहरा बने राजकुमार राव!
Updated : October 26, 2019 06:20 PM ISTदीपिका पादुकोण के ‘भारत की लक्ष्मी’ कैम्पेन का हिस्सा बनने के बाद, अब नेशनल अवार्ड जीतने वाले ज़बरदस्त बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘इंडिया वाली दिवाली’ कैम्पेन का हिस्सा बने हैं। इस कैम्पेन में राजकुमार दिवाली के मौके पर लोगों से वंचित बच्चों के लिए डोनेशन इकट्ठी करने की अपील करते दिखेंगे।
इस कैम्पेन से जुड़ने पर एक बयान जारी करते हुए राजकुमार ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के शुरू किए हुए इस कैम्पेन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरा मानना है कि दिवे हर किसी के लिए खुशियों का त्यौहार होना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूँ कि हर कोई इस इनिशिएटिव की को फॉलो करेगा और उनकी मदद करेगा जिन्हें इसकी ज़रूरत है।’ राजकुमार ने इस कैम्पेन से जुड़कर बनाया हुआ एक वीडियो भी इन्स्टाग्राम पर शेयर किया।
इस वीडियो में वो वंचित बच्चों को कपड़े, खाना, मिठाई, और तोहफे देने की अपील कर रहे हैं। सिदो में राजकुमार राव के साथ रागिनी खन्ना, अनंग देसाई और कई नामी कलाकार शामिल भी हैं। इस वीडियो को डायरेक्ट किया है अंकित शर्मा ने। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही दीपिका पादुकोण प्रधानमंत्री की ‘भारत की लक्ष्मी’ कैम्पेन का हिस्सा बनी थीं।