'सिम्बा' के गाने 'आला रे आला' में रणवीर सिंह ने अपने करियर की सबसे ख़राब एंट्री मारी है !
Updated : December 20, 2018 01:48 PM IST
रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ का टाइटल ट्रैक आ गया है। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है कि पूरे गाने में दाएं, बाएं, ऊपर, नीचे और सेण्टर में... हर जगह सिर्फ रणवीर सिंह दिखेंगे। हां, इस गाने में एक बहुत रेयर चीज़ है। वो ये कि तनिष्क बागची ने आखिरकार रीमेक करने की बजाय एक ओरिजिनल गाना बनाया है।
गाने के बोल हैं ‘लेने आया सिम्बा तेरी फिरकी’, इन्हें लिखा है शब्बीर अहमद ने। क्यों लिखा है, ये उन्हें ही पता होगा। क्योंकि ऐसे लिरिक्स में लिखने लायक तो कुछ था भी नहीं। आधे से ज्यादा गाने में आपको ऐसा लगेगा जैसे बैकग्राउंड सिंगर्स अपने मुंह से ढोल की आवाज़ निकाल रहे हैं। हां गाने के वीडियो में रंग बहुत सारे हैं। और ऐसे ऐसे रंग हैं कि आपको आपकी स्क्रीन पर ये गाना होली का भी लग सकता है।
नए एक्टर्स में रणवीर सिंह एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी एंट्री बहुत धमाकेदार होती है। चाहे ‘रामलीला’ फिल्म हो या ‘पद्मावत’। लेकिन ‘सिम्बा’ को रणवीर सिंह का सबसे ख़राब गाना कहा जा सकता है, बिना शक !
अगर आपको यकीन न हो तो देखें ‘सिम्बा’ के गाने ‘आला रे आला, सिम्बा आला’ का वीडियो यहां: