ऑडियंस मूवी रिव्यू : टाइगर ज़िंदा है !
Updated : December 22, 2017 12:08 PM IST
2012 में 'एक था टाइगर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद सलमान खान एक बार फिर बड़े परदे पर अपने सबसे स्टाइलिश किरदार टाइगर के साथ वापस आ गये हैं। आज सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' रिलीज़ हो चुका है और सलमान और कैटरीना अपने पुराने किरदारों को निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को फिल्म 'सुलतान' के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर से निर्देशित किया है। ये फिल्म पुरानी फिल्म के अंत से शुरू होती है लेकिन इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। क्योंकि इस बार टाइगर और ज़ोया भारतीय नर्सों को एक आंतकवादी संगठन के चंगुल से छुड़ाने वाले हैं।
हमारे देसीमार्टीनी के कुछ मूवी जॉकीज़ यानि एमजे सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रहे हैं और ये रहे उनके रिव्यू :
अगर आप भी ये फिल्म देख रहे हैं या देखने वाले हैं तो इसे देसीमार्टीनी.कॉम (Desimartini.com) पर रेट और रिव्यू करना ना भूले!