सलमान को ऐसे मिली 'प्यार करोना' गाने की प्रेरणा; बोले लॉकडाउन बिग बॉस से ज्यादा खूबसूरत है!
सलमान को ऐसे मिली 'प्यार करोना' गाने की प्रेरणा
Updated : April 20, 2020 01:10 PM ISTसुपर स्टार सलमान खान इस लॉकडाउन के बीच अपने मुंबई वाले घर पर नहीं हैं, बल्कि वो पनवेल वाले फार्म हाउस पर फंसे हुए हैं। सलमान ने हाल ही में फार्म हाउस में बैठे-बैठे अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और कोरोना क्राइसिस को देखते हुए एक खूबसूरत सा गाना ‘प्यार करोना’ लेकर आ रहे हैं। ये गाना अकेले सलमान का नहीं है, सलमान के साथ फार्म हाउस पर फंसे उनके परिवार के हर सदस्य ने इस गाने में कुछ न कुछ योगदान दिया है। बल्कि इतना ही नहीं, सलमान और परिवार ‘प्यार करोना’ के बाद भी दो और गाने लेकर आने वाले हैं। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सलमान ने बताया कि इस गाने और इसके लिरिक्स के पीछे का आईडिया क्या है।
सलमान ने बताया कि वो फार्महाउस पर आए थे और इस बीच लॉकडाउन अनाउंस होने की वजह से उन्हें और साथ फंसे परिवार को एक महीने से वहीं रहना पड़ रहा है। सलमान ने कहा कि ऐसे में भले उनके साथ बहुत सारे लोग हैं, लेकिन वो फिल्म तो शूट कर नहीं सकते। तो उन्होंने सिचुएशन के हिसाब से बेस्ट चीज़ की और जो भी इक्विपमेंट पास में था उसके साथ फ़ोन से ही शूट करना शुरू कर दिया।
सलमान ने कहा, ‘मैंने गाना गाया और हमने वीडियो यहां एडिट किया, लेकिन म्यूजिक मुंबई में ही बनाया गया। ये गाना बिलकुल वही कहता है जो मैं कहना चाहता हूं- प्यार करोना, मदद करोना, सब्र रखो ना।’ सलमान ने कहा कि इस वेकेशन पर उनकी बॉडी भले आराम कर रही है लेकिन दिमाग लगातार काम कर रहा है। उन्होंने मौजूदा हालात को अपने शो से कम्पेयर करते हुए कहा, ‘इस वक़्त ये जगह बिग बॉस जैसी है। यहां सब खूबसूरत है क्योंकि कोई एलिमिनेट नहीं होने वाला, कोई किसी के पीछे नहीं पड़ा हुआ।’