अपना काम छोड़ अब फ़िल्में डायरेक्ट कर रहे हैं बॉलीवुड के ये 5 कोरियोग्रफर !
Updated : January 12, 2020 05:00 PM ISTबदलते समय के साथ फ़िल्में देखने वाली ऑडियंस की पसंद में भारी बदलाव देखा गया। किसी बड़े सुपरस्टार की फिल्मों को दर्शकों ने नाकर दिया। अब ऑडियंस अच्छा कंटेंट मतलब एक दमभरी कहानी और बेहतरीन एक्टिंग देचाहती है। ऐसे में डायरेक्टर्स ऑडियंस की डिमांड और पसंद के हिसाब से फ़िल्में बना रहे हैं। ऐसे में कई नए कलाकार ने भी डायरेक्शन में अपना कदम रखा।
बॉलीवुड के इन डांस कोरियोग्राफर्स की कमाई जानकर आपके होश उड़ जायेंगे !
अब जब डायरेक्टर्स की बात चली है तो ऐसे नए डायरेक्टर्स ऐसे भी जिन्होंने अपनी फील्ड का काम छोड़ फ़िल्में डायरेक्ट करणी शुरू कर दी और इस नए काम में सफल भी हुए। बॉलीवुड के कई ऐसे डांस कोरियोग्राफर हैं जो पहले एक्टर्स को डांस सिखाया करते थे आज उन्हीं एक्टर्स के साथ फ़िल्में बना रहे हैं।
बॉलीवुड के वो कोरियोग्राफर जो आज फ़िल्में डायरेक्ट कर रहे हैं-
रेमो डिसूजा
सालों पहले शाहरुख़ खान की फिल्म ‘परदेश’ में आपने एक बैकग्राउंड डांसर को देखा होगा। वो डांसर कोई और नहीं बल्कि रेमो डिसूजा थे। उसके बाद रेमो ने खुद कई फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर एक्टर्स को डांस दिखाया। इतने स्ट्रगल के बाद रेमो ने फिल्म ‘फालतू’ को डायरेक्ट कर डायरेक्शन में अपना कदम रखा। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। लेकिन इसके बाद डायरेक्ट की फिल्म ‘ABCD’ और ‘ABCD 2’ जबरदस्त हिट रही। अब रेमो सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ डायरेक्ट कर रहे हैं।
ये हैं बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और उनके पार्टनर्स !
फराह खान
फराह खान को कौन नहीं जनता होगा। 90 के दशक में कई फिल्मों में कोरियोग्राफी के बाद इन्होने डायरेक्शन में कदम रखा। और पहली ही डायरेक्ट फिल्म से लोगों को हैरान कर दिया। इन्होने अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख़ खान के साथ काम किया और दीपिका पादुकोण को लॉन्च किया। हालांकि बाद की कुछ फ़िल्में इनकी चली नहीं।
अहमद खान
कई फिल्मों में बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए अवार्ड जीत चुके अहमद खान ने एक्टर्स को डांस सिखाने के अलावा फ़िल्में डायरेक्ट भी की और प्रोड्यूस भी। बतौर डायरेक्टर इन्होने साल 2004 में आई फिल्म ‘लकीर’ से शुरुआत की। इसके बाद ‘पाठशाला’ लेकिन ये दोनों ही फ़िल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब अहमद खान टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बागी 2’ लेकर आ रहे हैं। और ट्रेलर देख कर लग रहा है कि ये फिल्म बड़ी हिट साबित होगी।
प्रभुदेवा
प्रभुदेवा को इंडिया का माइकल जैक्सन कहा जाता है। लेकिन ये डांसिंग के साथ साथ एक्टिंग और डायरेक्शन में भी नंबर 1 हैं। प्रभुदेवा ने कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। लेकिन इसके साथ ही इन्होने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘वांटेड’ भी डायरेक्ट की थी। इसी फिल्म के साथ इन्होने हिंदी फिल्मों के डायरेक्शन में कदम रखा था। इसके बाद इन्होने कई फ़िल्में डायरेक्ट की है। और खबरे तो ये भी है कि ये सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ को भी डायरेक्ट कर रहे हैं।
गणेश आचार्य
बॉलीवुड के कई हित डांस नंबर हैं जो सिर्फ गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किये हैं। लेकिन डांस के अलावा गणेश आचार्य ने डायरेक्शन में भी हाथ अजमाया। लेकिन उतने सफल नहीं हो पाए। इन्होने साल 2007 में आई फिल्म ‘स्वामी’ और 2008 में आई फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की थी। जो फ्लॉप साबित हुई।