ये 5 बातें साबित करती हैं कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा से अलग होगी !
Updated : May 04, 2018 10:30 PM ISTफिल्म ‘आकाश वाणी’ प्यार का पंचनामा 1, और 2 के बाद डायरेक्टर लव रंजन अपनी चौथी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म इसी शुक्रवार यानी 23 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ को ध्यान में रख कर बनाई गई है। और सबसे खास बात ये हैं कि फिल्म में एक्टर्स कार्तिक आर्यन और सनी सिंह भी वहीं हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ये फिल्म ‘प्यार का पंचानमा से काफी अलग होने वाली है।
ये 5 बातें साबित करती हैं कि डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ‘प्यार का पंचनामा’ से अलग है-
शादी वाला एंगल
अगर ‘आकाश वाणी’ को छोड़ दें तो लव रंजन की बाकि फिल्मों में बैचलरहुड को दिखाया गया है। उन फिल्मों में शादी ब्याह जैसा कोई सीन ही नहीं था। ‘प्यार का पंचनामा’ के दोनों पार्ट में शादी वाला कोई एंगल नहीं था। लेकिन ये फिल्म उन फिल्मों से अलग है। यहां शादी का एंगल भी है और ट्रेलर में शादी भी होती दिख रही है।
रोमांटिक एंगल
लव रंजन की अभी तक की फिल्मों में ये फैक्टर जरुर देखने को मिला होगा। लेकिन इस फिल्म में थोडा ट्विस्ट है। आपने ‘प्यार का पंचनामा’ में कार्तिक आर्यन और नुसरत बरुचा को जोड़ी के रूप में देखा होगा। लेकिन इस फिल्म में ट्विस्ट ये है कि वो नुसरत कार्तिक के साथ नहीं बल्कि सनी सिंह के साथ रोमांस करती दिखेंगी।
पारिवारिक एंगल
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में कहीं भी पारिवारिक एंगल नहीं दिखाया गया। हां, दूसरे भाग में सुप्रिया के पेरेंट्स की एंट्री जरुर है। लव रंजन के अभी तक की डायरेक्ट की गई फिल्मों में परिवार और रिश्तेदारों को दूर ही रखा गया है। लेकिन इस फिल्म में आपको थोडा फैमिली ड्रामा जरुर देखने को मिलेगा।
म्यूजिकल एंगल
जब ‘प्यार का पंचनामा’ रिलीज़ हुई थी तो किसी को इसके हिट होने की उम्मीद नहीं थी। इसलिए शायद फिल्म के म्यूजिक को लेकर कोई इतना सीरियस नहीं था। लेकिन फिल्म हिट भी हुई और लोगों को पसंद भी आई। इसलिए अब डायरेक्टर लव रंजन अपनी इस चौथी फिल्म में म्यूजिक को थोडा सीरियसली लेते हुए इस फिल्म में पुराने गानों का रीमिक्स वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं।
सीरियस एंगल
‘प्यार का पंचनामा’ के दोनों पार्ट में आपने कहीं भी सीरियस एंगल नहीं देखा होगा। किरदारों के बीच मस्ती-मज़ाक और बहस सब होते दिखता है। लेकिन कहीं भी इस कॉमेडी ड्रामा के अलावा सीरियस एंगल नहीं दिखाया गया। लेकिन ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में आपको ये सब देखने को मिलेगा।
तो आप अभी तक समझ गए होंगे कि लव रंजन की ये फिल्म उनकी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से थोड़ी अलग होगी।