आयुष शर्मा घोड़ी से उतारते वक़्त सलवार फंसने से गिर गए थे आमिर के ऊपर, अपनी ही शादी में छुपाते रहे मुंह!
आयुष शर्मा घोड़ी से उतारते वक़्त सलवार फंसने से गिर गए थे आमिर के ऊपर
Updated : November 27, 2021 09:06 PM ISTसलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी उस साल के सबसे बड़े बॉलीवुड इवेंट्स में से एक थी और इंडस्ट्री का हरेक नामी व्यक्ति वहां मौजूद था। सलमान ने बाद में अपने जीजा आयुष को फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में एंट्री दिलवाई और अब खुद उनके साथ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ लेकर आए हैं। हाल ही में अपनी फिल्म का प्रोमोशन करने के लिए आमिर और आयुष ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे थे, जहां आयुष ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर जनता हैरान रह गई और हंसते-हंसते गिर गई।
View this post on Instagram
कॉमेडी बादशाह कपिल के शो पर आयुष ने बताया कि वो अपनी ही शादी में आमिर खान से मुंह छुपाए घूम रह थे। ऐसा क्यों? इसका जवाब आयुष की बात में है! आयुष ने बताया, “जब मैं घोड़ी पर जा रहा था, तो फाइनली जब मैं एंड तक पहुंचा... और मुझे बीच बीच में ऐसे मैसेज आ रहे हैं अर्पिता के कि वो अभी रेडी नहीं है ’घोड़ी थोडा सा स्लो चलवाओ’। मेरे हाथ में थोड़ी न है!’
View this post on Instagram
आगे बताते हुए आयुष ने कहा, “जैसे ही मैं वहां पहुंचा, आमिर भाई आये और उन्होंने बोला ‘आपको मैं घोड़ी से उतारता हूं’। वो सलवार अटक गयी मेरे पैरों में और जाके मैं आमिर भाई के ऊपर ही गिर गया। वो मुझे ‘हाय’ बोलने आए थे और मैं उनके ऊपर ही गिर गया। मैं खुद कि शादी में चेहरा बार-बार छुपा रहा था कि उनको याद आएगा ‘ये लड़का’ उनके ऊपर ही गिरा था”। ये किस्सा तो बहुत ही मज़ेदार रहा। हालांकि, अब तो आमिर पहचान ही गए होंगे कि घोड़ी पर वो लड़का कौन था जो उनके ऊपर गिर पड़ा था।