'आदिपुरुष': डायरेक्टर ओम राऊत बोले- प्रभास से बेहतर प्रभु राम का किरदार कोई नहीं कर सकता!
'आदिपुरुष': डायरेक्टर ओम राऊत ने प्रभास के रोल पर की बात
Updated : August 21, 2020 11:05 AM ISTइस साल की शुरुआत में ही अजय देवगन और सैफ आली खान स्टारर ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसी धमाकेदार हिट देने वाले डायरेक्टर ओम राऊत, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने जा रहे हैं। और राऊत का मानना है की जहां एक्टर प्रभास के फैंस उन्हें ‘बाहुबली’ से याद रखते हैं, वहीं रामायण पर आधारित ‘आदिपुरुष’ के बाद ये फैंस प्रभास को एक बिलकुल नए रूप में देखने लगेंगे। राऊत का कहना है कि उन्होने अपनी स्क्रिप्ट पर काम करते हुए इस रोल में प्रभास को इमेजिन किया था और उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता।
View this post on Instagram
राऊत ने मिड डे से बात करते हुए कहा, ‘अगर कोई एक इंसान है जो प्रभु राम को परफेक्शन के साथ निभा सकता है, तो वो प्रभास हैं। देश के सबसे बड़े कमर्शियल स्टार के तौर पर वो फिल्म को वैल्यू तो देते ही हैं, लेकिन उससे भी ज़्यादा, उनमें क्रोध और शांति का एक कमाल का कॉम्बिनेशन है। एक राइटर-डायरेक्टर के तौर पर इस बात ने मुझे बहुत अपील किया।’ राऊत ने बताया कि प्रभास ने अपने किरदार पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्हें एक तीरंदाज़ जैसा शरीर बनाना होगा, जो एक योद्धा से बहुत अलग होता है। उन्हें तीरंदाज़ी भी सीखनी होगी और इसके लिए कई एक्स्पर्ट्स से बात की जा रही है। ‘आदिपुरुष’ का शूट जनवरी 2021 से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।