विक्की कौशल के साथ यशराज की कॉमेडी फिल्म में नज़र आयेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर
विक्की कौशल के साथ कॉमेडी फिल्म में नज़र आयेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर
Updated : August 19, 2020 08:48 AM ISTविक्की कौशल शानदार एक्टर हैं। फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में उनकी परफॉरमेंस हो या संजू में सपोर्टिंग किरदार, विक्की ऑडियंस के फेवरेट बन गए। पिछले दिनों खबर थीं कि विक्की यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का एलान यशराज फिल्म्स की गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन पर होगा। अब इसी फिल्म से जुड़ी के ताज़ा खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस कॉमेडी फिल्म में विक्की के साथ उनकी हीरोइन कोई और नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर होंगी।
पिंकविला ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मानुषी ने अपनी योग्यता के आधार पर ये फिल्म हासिल की है। रिपोर्ट में बताया गया है –‘कॉमेडी में विक्की के ऑपोसिट मानुषी को साइन किया गया है। ये फिल्म यशराज के प्रोजेक्ट 50 का हिस्सा है और हम जल्द ही इसके अधिकारिक ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं। मानुषी पर निश्चित रूप से सबकी नजर रहने वाली हैं क्योंकि उन्होंने दो बहुत बड़ी फिल्मों - अक्षय कुमार के पृथ्वीराज और विक्की के साथ यशराज की कॉमेडी फिल्म साइन की है। वह पिछले कुछ समय से आदित्य चोपड़ा द्वारा गाइड की जा रही है। मानुषी ने अपनी योग्यता के आधार पर दो फिल्मों को पूरी तरह से हासिल किया है।‘
विक्की और मानुषी को सुपर जोड़ी बताया जा रहा है। दोनों ने फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। मानुषी की ये दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म की 65 प्रतिशत तक शूटिंग हो गई है बाकी की अक्टूबर महीने में शूट की जाएगी। अब मिस वर्ड से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही मानुषी को बड़े परदे पर देखना मज़ेदार होगा।