अक्षय कुमार को लगा हेलिकॉप्टर से लटकने का चस्का, फैन्स से कहा ऐसा मत करना !
अक्षय कुमार को लगा हेलिकॉप्टर से लटकने का चस्का
Updated : June 05, 2019 05:51 PM ISTरोहित शेट्टी की फिल्मों की पहचान ही यही है कि वो फिजिक्स के उनके एक्शन सीन नियमों को उलट-पलट कर रख देती हैं। ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार बिल्कुल यही कर रहे हैं। अक्षय ने एक फोटो शेयर की है जिसमे वो ‘ऐसे ही हेलिकॉप्टर से लटकते हुए’ नज़र आ रहे हैं।
‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ हैं।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >Casually hanging, off a helicopter...just another day on the sets of #Sooryavanshi ?
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2019
P.S. Do NOT try this on your own, all stunts are performed under expert supervision ?? pic.twitter.com/0zeDLeks5q
अक्षय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कैज़ुअली, हेलिकॉप्टर से लटकते हुए... #Sooryavanshi के सेट्स पर एक और दिन। P.S. इसे अपने आप बिल्कुल न ट्राई करें। सभी स्टंट्स सुपरविज़न में किए गए हैं।’ अक्षय इस वक़्त थाईलैंड में ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले अक्षय थाईलैंड की सड़कों पर सुपेर्बिके पर राइड करते हुए नज़र आए थे।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >Action. Stunts. Chase... Akshay Kumar shoots bike stunts on the streets of #Bangkok for #Sooryavanshi... Akshay collaborates with director Rohit Shetty for the first time. pic.twitter.com/2h1O6eZbwl
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2019
‘मुझे हमेशा अपने स्टंट खुद करने में बहुत मज़ा आता है। रोहित वैसे का फिल्मों के मामले में वैसे भी अपना अलग क्लास है। और बैंकाक की सड़कों पर बाइक स्टंट करना एक्स्ट्रा-स्पेशल था। बहुत सालों पहले मैं बैंकाक में खाना डिलीवर करने के लिए बाइक पर राइड करता था। अब मैं ऐसा फिर से कर रहा हूं, अपने खाना-कमाने के लिए’ अक्षय ने हाल ही में कहा था।