लॉकडाउन के बीच अली फज़ल बने 'बैटमैन', ड्राइव करके ज़रुरतमंदों को पहुंचा रहे हैं खाना!
लॉकडाउन के बीच अली फज़ल बने 'बैटमैन'
Updated : March 31, 2020 04:30 PM ISTबॉलीवुड एक्टर अली फज़ल वो हीरो हैं जिसकी ज़रूरत इस समय हम लोगों को है। जहाँ दुनिया भर में लोगों की ज़िन्दगी इस समय कोरोनावायरस के चलते ठहर सी गई है, वहीं अली फज़ल बैटमैन का मास्क लगाकर निकल पड़े हैं मुंबई की सड़कों पार ताकि सड़कों पर खाने की सख्त जरूरत से जूझता कोई भी आदमी भूखा न रह जाए। अली ने अपने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वो सुपर हीरो का हुलिया बनाए, अपने बॉलीवुड के 90s वाले गाने सुनते हुए, शहर में ड्राइव करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अली ने लिखा, ‘जिससे डरते थे वही बात हो गई! आहाहा... बाहर के माहौल को फेस करने की हिम्मत नहीं हुई, मदद करने के लिए DC से मदद ली। हमने विले पार्ले भेजने के लिए कुछ चीज़ें इकट्ठी की हैं। वहां पेट्रो? अच्छा काम करते रहिए। छोटा-बड़ा, कोई फर्क नहीं पड़ता।’
अली फज़ल का वीडियो देखकर उनकी गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा से बिना प्यार जताए नहीं रहा गया। उन्होंने अली की वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘आह! माय हार्ट।’ जहाँ संजय दत्त अली का ये वीडियो देखकर हँसते दिखे, वहीं उन्की पत्नी मान्यता दत्त ने इस काम के लिए अली की बहुत तारीफ़ की। आपको बता दें कि देश भर में 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से देश भर में जगह कई ज़रूरतमंद ल्लोग ऐसे रह गए हैं, जो इस समय खाने के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में अली फज़ल से इंस्पायर होकर आप भी उनके लिए कुछ कर सकते हैं!