अमिताभ बच्चन ने मुंबई के एक हॉस्पिटल में दान किये करीब 2 रुपए करोड़ के मेडिकल उपकरण
अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल में दान किये करीब 2 करोड़ रुपए के मेडिकल उपकरण
Updated : June 24, 2021 08:19 PM ISTदेश में फैली कोरोना वायरस महामारी में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स हर मुमकिन मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभी तक करोड़ो का दान कर चुके हैं। ताजा ख़बरों की माने तो अमिताभ ने एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए मुंबई के एक हॉस्पिटल में करोड़ों के मेडिकल उपकरण दान किये हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को मदद मिल सकेगी।
BMC की एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चन ने सायन स्थित लोकमान्य तिलक नगर निगम जनरल अस्पताल को वेंटिलेटर के अलावा मॉनिटर, सी-आर्म इमेज इंटेसीफायर, इंफ्यूजर समेत कुछ अन्य उपकरण दान में दिए हैं इनकी कुल कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
View this post on Instagram
बता दें, पिछले दिनों अमिताभ बच्चन अपने द्वारा किये गए दान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे। इस मामले के बाद उन्होंने एक ब्लॉग लिख कर बच्चन परिवार द्वारा किये गए अभी तक के सभी प्रकार के दान और उनके परिवार द्वारा की गई मदद का ब्यौरा दिया था। लेकिन इतना ट्रोल होने के बाद भी उन्होंने लोगों की मदद करना नहीं रोका। वो अब भी दान कर मरीजों, गरीबों और जरुरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में वो 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं।