‘अतरंगी रे’ डायरेक्टर आनंद एल राय ने बताया क्या है अक्षय, धनुष, सारा का रोल; इस बार यूपी में सेट नहीं है कहानी!
‘अतरंगी रे’ डायरेक्टर आनंद एल राय ने बताया क्या है अक्षय, धनुष, सारा का रोल
Updated : November 24, 2021 06:38 PM ISTआनंद एल राय ने जबसे अनाउंस किया था कि उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ में धनुष सारा अली खान और अक्षय कुमार काम कर रहे हैं। जनता तभी से इस फिल्म के लिए ज़बरदस्त एक्साइटेड थी। मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद तो लोग और भी ज़ोर से इन दिलचस्प लग रहे किरदारों के बारे में जानना चाहते हैं। ‘अतरंगी रे’ के डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपनी कहानी के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी फिल्म एक गेम की तरह है जो वो दर्शकों के साथ खेल रहे हैं।
View this post on Instagram
ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये एक ऐसी स्टोरी है जिसे मैं चाहता हूं कि जनता देखे, एन्जॉय करे और इस पर बहस करे”। अपने एक्टर्स और ‘अतरंगी रे’ के किरदारों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे उलझे हुए किरदार के लिए अक्षय के राज़ी होने की उम्मीद उन्हें नहीं थी। लेकिन उनमें स्क्रीन पर अलग-अलग किरदार निभाने का एक अनुभव है।
View this post on Instagram
धनुष के बारे में उन्होंने कहा, “दूसरी तरफ, सुपर टैलेंटेड धनुष हैं, जो सबसे अजीब किरदार भी बहुत हुनर के साथ निभा सकते हैं। वो हर किरदार में अपना एक पागलपन ले आते हैं!” सारा की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए राय ने कहा कि उन्हें एक ऐसी लड़की चाहिए थी जो असल ज़िन्दगी में भी बेधड़क हो और अपने कॉन्फिडेंस से अपनी नर्वसनेस छिपा जाती हो।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, “मुझे सारा में ये दिखा। वो यंग एक्टर्स की खेप में सबसे बेहतर हैं। उनमें हिम्मत है, और अगर वो गलत भी होती हैं, तो वो बुत जल्दी कुछ नया लेकर आती हैं। वो बहुत खुलकर हंसती है और बहुत कम लोगों का ऐसा होता है। वो फिल्म में एक पटाखा हैं। मुझे रिंकू के किरदार के लिए ऐसी ही एनर्जी चाहिए थी”।
आनंद ने अपनी पिछली फिल्मों ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘जीरो’ का बड़ा हिस्सा उत्तरप्रदेश में शूट किया है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। “इस बार मेरी कहानी साउथ भी जाती है। मैंने ये फिल्म मदुरई और चेत्तिनाड जैसी जगहों पर शूट की है”।