अक्षय, सारा और धनुष स्टारर ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर इन 5 वजहों से एक धांसू हिट की गारंटी है!
‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर इन 5 वजहों से एक धांसू हिट की गारंटी है!
Updated : November 24, 2021 10:09 PM ISTअक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर सामने आ गया है और इसे देखने के बाद, फिर से देखने और कई-कई बार देखने का मन करता रहेगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही ‘अतरंगी रे’ की कास्ट तो जानदार है ही मगर फिल्म के रंगों भरे विजुअल, एक चटपटी कहानी और म्यूजिक सबकुछ बहुत ज़ोरदार नज़र आ रहा है। पहले तो आप देखें ये ट्रेलर:
ट्रेलर देखने के बाद हमें पूरा यकीन है कि आपको मारक मज़ा मिला होगा। लेकिन फिल्म की खूबसूरती और भौकाल से अलग इस फिल्म में 5 ऐसे जेनुइन कारण है कि ये बहुत धांसू हिट हो सकती है। आइए आपको बताते हैं:
1. आनंद एल राय की फॉर्म में वापसी
‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ फ्रेंचाईज़ी जैसी फुल-ऑन एंटरटेनमेंट वाली मज़ेदार फ़िल्में बना चुके आनंद एल राय, शाहरुख़ के साथ ‘जीरो’ लेकर आए तो थोड़े डिरेल हो गए थे और पटरी छोड़ कर चांद तक चले गए थे। लेकिन ‘अतरंगी रे’ में उनकी कहानी धरती पर ही नज़र आ रही है और इसमें सारे वो एलिमेंट्स हैं जो आनंद एल राय का ट्रेडमार्क हैं। उदाहरण के लिए देखें अगला पॉइंट
2. शादी वाला स्यापा और छिपा हुआ प्यार
आनंद एल राय और शादी वाला स्यापा एकसाथ मिलकर बहुत विस्फोटक हो जाते हैं। चाहे ‘रांझणा’ में धनुष और सोनम कपूर हों, या फिर ‘तनु वेड्स मनु’ में कंगना-माधवन की शादी। दोनों ही फिल्मों में एक और धमाकेदार ट्रैक था छिपे हुए प्रेमियों का। एक फिल्म में अचानक अभय देओल प्रकट होते हैं और दूसरी में आए थे जिमी शेरगिल। इस पूरे स्यापे को आनंद जितने मास्टरपने के साथ डील करते हैं वो बेमिसाल है और पूरे मज़े की गारंटी है।
3. असली पैन इंडिया फिल्म
आजकल पैन इंडिया फिल्मों का क्रेज़ है और प्रभास, अल्लू अर्जुन, एनटीआर जूनियर, राम चरण जैसे स्टार्स ऐसी फ़िल्में करने पर ज्यादा ज़ोर दे रहे हैं जो पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज़ हो। लेकिन ऐसी कहानियां खोजना थोडा मुश्किल है जिसकी अपील जितनी उत्तर भारत में हो उतनी ही दक्षिण भारत में भी। ‘अतरंगी रे’ में ये अपील है। नॉर्थ-इंडियन फैन्स के लिए अक्षय हैं तो साउथ-इंडियन फैन्स के लिए धनुष। फिल्म में दुल्हन हिंदी भाषी एरिया से है तो दूल्हा तमिल भाषी। इस ऑल इंडिया अपील को आनंद ने कहानी में खूबसूरती से पिरोया है।
4. अक्षय कुमार और धनुष का ज़ोरदार भौकाल
फिल्म को हिट बनाते हैं फैन्स। और इस मामले में ‘अतरंगी रे’ की कास्ट में फैन्स को खींचने के लिए पूरा माल है। जहां अक्षय की फैन फॉलोइंग बॉलीवुड के टॉप पर है, तो वहीं धनुष को सिर्फ साउथ ही नहीं, पूरा इंडिया बहुत शिद्दत से फॉलो करता है। यंगस्टर्स में सारा की फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है। यानी ‘अतरंगी रे’ की रिलीज़ पर ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर व्यूअरशिप का रिकॉर्ड आसानी से बन सकता है।
5. ए आर रहमान, इरशाद कामिल और अरिजीत सिंह का ज़बरदस्त म्यूजिकल कॉम्बो
आनंद एल राय की फिल्मों में कहानी और एक्टर्स के अलावा एक और चीज़ बहुत दमदार होती है वो है म्यूजिक। ‘अतरंगी रे’ का म्यूजिक जहां सुपर-टैलेंटेड ए आर रहमान के हाथों में है, वहीं लिरिक्स लिखने का काम है इरशाद कामिल के भरोसेमंद कलम पर। इन दोनों ने ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ जैसे ऐतिहासिक हिट ओरिजिनल एल्बम दिए हैं। वहीं ट्रेलर के एक गाने में अरिजीत सिंह, एक में दलेर मेहंदी और एक में श्रेया घोषाल की आवाज़ सुनाई दे रही है जो बॉलीवुड म्यूजिक लवर्स के कान खड़े कर देने के लिए पर्याप्त है।
इन पांचों बातों से इस बात की पूरी गारंटी है कि ‘अतरंगी रे’ आनंद को वापिस उनके कद पर खडा कर देगी, जो ‘जीरो’ के बाद एकाध इंच छोटा हुआ था। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अक्षय की पिछली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और एमेज़ॉन प्राइम पर सारा की ‘कुली नं 1’ भी बहुत नहीं चली थीं। ऐसे में इन्हें भी ‘अतरंगी रे’ से सम्पूर्ण-भौकाल प्राप्त हो सकता है!