भेड़िया: कृति सेनन और वरुण धवन ने अरुणाचल के ज़िरो में खत्म किया शूट!
भेड़िया: कृति और वरुण ने अरुणाचल के ज़िरो में खत्म किया शूट!
Updated : April 19, 2021 05:45 PM IST‘दिलवाले’ में अपनी क्यूट केमिस्ट्री से जनता का दिल जीतने वाले खूबसूरत कृति सेनन और हैंडसम वरुण धवन एक बार फिर से साथ में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस बार इन दोनों की जोड़ी दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी ‘भेड़िया’ में नज़र आएगी। नताशा दलाल से शादी से कुछ दिन बाद ही वरुण इस फिल्म के शूट के लिए अरुणाचल प्रदेश के ज़िरो पहुंच गए थे। आज इस इंतजारित फिल्म के ‘भेड़िया झुंड’ ने फिल्म का ज़िरो शिड्यूल खत्म कर लिया। वरुण और कृति समेत सभी ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को विदा कहा। इस खूबसूरत जगह पर वरुण और कृति की फोटोज बहुत ही ज़्यादा प्यारी हैं।
View this post on Instagram
इन तसवीरों के साथ वरुण धवन ने लिखा, ‘क्या लगती हैं हाय रब्बा! बहुत मज़ा आया आपके साथ @kritisanon। जहां हम ज़िरो को बाय कह रहे हैं, वहीं कृति के लिए भेड़िया का शिड्यूल खत्म हो गया है’।
View this post on Instagram
दूसरी तरफ कृति ने एक छोटे से नोट में लिखा, ‘और ये मेरे लिए ज़िरो में भेड़िया का शिड्यूल रैप हो गया! दिलवाले से लेकर भेड़िया तक और बीच के सारे सालों तक, हम बहुत आगे आ गए हैं @varundvn… तुम्हें मिस करूंगी, और हमारे कप्तान अमर कौशिक को, उर पूरे भेड़िया झुंड को। आप सब से जल्दी ही मुलाक़ात होगी!! और बाय बाय ज़िरो!’