बिग बॉस 13 Highlights: रश्मि-सिद्धार्थ को लेकर आपस में लड़ बैठे घरवाले !
बिग बॉस 13: रश्मि-सिद्धार्थ को लेकर आपस में लड़ बैठे घरवाले !
Updated : December 31, 2019 11:22 AM ISTबिग बॉस के घर में हर दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर कंटेस्टेंट झगड़ा करते नज़र आ रहे हैं। कभी घर की ड्यूटी को लेकर कंटेस्टेंट बहस करते नज़र आ रहे हैं। तो कभी एक दूसरे की निजी को लेकर कमेंट करते नज़र आये। लेकिन उससे पहले हुई सलमान के साथ मस्ती।
तो ये हैं सोमवार वाले एपिसोड की 5 बड़ी हाईलाइट –
omg विद देवोलीना
कल शो पर देवोलीना भट्टाचार्जी वापस नज़र आई हैं। लेकिन वो यहां बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि अपना चैट शो omg विद देवोलीना लेकर आई थी। इस चैट की शुरुआत देवोलीना ने रश्मि के साथ ही। रश्मि से बातचीत करते हुए उन्होंने अरहान से जुड़े कई सवाल किए। देवोलीना ने कहा कि क्या उन्हें सच में अरहान के बच्चे के बारे में नहीं पता था। इस पर रश्मि ने अपनी सफाई दी। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़, माहिरा और पारस को भी बुलाया।
न्यू ईयर रेजोल्यूशन टास्क
सलमान खान ने घरवालों को न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेने का टास्क दिया। ये रेजोल्यूशन अपने लिए नहीं बल्कि घर के बाकी सदस्य के लिए था। इस टास्क में रश्मि ने माहिरा के लिए रेजोल्यूशन लिया कि वो सोच समझ बात करे। वहीं अरहान ने सिद्धार्थ के लिए रेजोल्यूशन लिया कि वो तमीज से बात करे। विशाल ने रश्मि को अपनी बात सही और क्लियर तरह से रखने को कहा।
रश्मि और सिद्धार्थ में झगड़ा
सोमवार वाले इस एपिसोड में सलमान कॉलर ऑफ द वीक को घर के किसी एक सदस्य से बात करने का मौका देते हैं। कॉलर सिद्धार्थ शुक्ला से सवाल पूछते हैं कि जब उन्होंने रश्मि से माफ़ी तक मांग ली है फिर किस बात का झगड़ा। ये बात सुन कर सिद्धार्थ हैरान हो जाते हैं। इस बात को लेकर सिद्धार्थ कॉलर के सामने अपनी बात तो रख देते हैं। लेकिन सलमान के जाने बाद ही रश्मि पर भड़क उठते हैं। सिद्धार्थ ने अपने जवाब में कहा उन्होंने कभी रश्मि से माफ़ी नहीं मांगी। साथ ही ये बात भी बोली कि रश्मि खुद उनके पीछे गोवा तक पहुंच गई थीं।
सनी लियोनी की एंट्री
बिग बॉस सीजन 5 की कंटेस्टेंट रह चुकी सनी लियोनी ने कल सुनील ग्रोवर के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री मारी। सनी घरवालों के साथ सलमान के जन्मदिन और उनकी भांजी आयत के जन्म का केक काटा। सनी ने यहां घरवालों के साथ ना सिर्फ टास्क परफॉर्म करवाए बल्कि खूब मस्ती भी की।
एलिमिनेशन टास्क
अब सलमान घर के नोमिनेटेड सदस्यों में से तीन सदस्यों का नाम लेते हैं जिन्हें सबसे कम वोट्स मिले हैं। इस लिस्ट में अरहान खान, मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा का नाम शामिल था।